ध्वनि से डेढ़ गुना ज्यादा स्पीड है भारत का तेजस मार्क-1, जानें खासियत

भारत का पहला स्वदेशी लड़ाकू विमान मार्क वन जल्द ही वायुसेना को मिलेगा.

साल 2021 में रक्षा मंत्रालय ने HAL के साथ 48 हजार करोड़ रुपये के सौदे पर हस्ताक्षर किया था.

कुल 83 तेजस मार्क-1 एयरक्राफ्ट इस अग्रीमेंट के तहत वायुसेना को सौंपे  जाएंगे.

इनकी तैनाती पाकिस्तान सीमा से सटे राजस्थान के नाल एयरबेस पर हो सकती है.

अधिकतम स्पीड 2200 km/hr से उड़ान भरने की क्षमता और कॉम्बैट रेंज 739 किमी