FREE में ऐसे देख सकेंगे ऐड फ्री यूट्यूब वीडियो, तरीका बड़ा आसान
Author: Vikash Kumar Upadhyay
30 June 2024
कोई भी वेब ब्राउजर जैसे क्रोम, एज और सफारी खोल लें.
YouTube.com ओपन करें और ब्राउजर से कनेक्टेड रहें. साथ ही ऐप न खोलें, फिर चाहे आपको ऐप ओपन होने का संकेत दिख क्यों ना रहा हो.
वह वीडियो सेलेक्ट करें जिसे आप प्ले करना चाहते हैं.
डेस्कटॉप मोड पर स्विच करें (आमतौर पर ब्राउजर के सेटिंग मेनू में पाया जाता है)
प्ले बटन पर टैप करें और वीडियो बैकग्राउंड में चलता रहेगा. आप इसे लॉक स्क्रीन से भी प्ले और पॉज कर सकते हैं.
अगर ब्राउजर ऑटोमेटिक से यूट्यूब ऐप में रिडायरेक्ट कर दें रहा तो आप यूट्यूब ऐप को डिसेबल कर सकते हैं. फिर बाद में आप ऐप को इनेबल भी कर सकते हैं.
इसमें डेटा का कोई लॉस नहीं होगा.
Next Story
Google पर भूलकर भी सर्च ना करें ये चीजें, नहीं तो खड़ी हो जाएगी मुसीबत