Gmail से भी अब कर सकेंगे वॉट्सऐप की तरह वॉयस और वीडियो कॉल

Prabhat khabar Digital

वॉट्सऐप,फेसबुक की तरह अब Gmail पर भी जल्द ही वॉयस और वीडियो कॉल करने की सुविधा मिलेगी. बताया जा रहा है कि गूगल का नया अपडेट Gmail वीडियो और वॉयस कॉलिंग feature के साथ मिल सकता है.

Gmail New Update | Twitter

यूजर्स के लिए यह सुनिधा सीधे जीमेल ऐप के अंदर Google Meet के जरिए दिया जाएगा. अब Gmail में ईमेल भेजने या सेंड करने के अलावा यूजर्स पर्सनल, ग्रूप चैट, वीडियो कांफ्रेंसिंग और अब वॉयस और वीडियो कॉल भी कर सकेंगे.

Gmail becoming hub | Twitter

बताया जा रहा है कि गूगल जीमेल को सभी वर्क रिलेटेड ऐप्लिकेशन के लिए एक सेंट्रल हब बना रहा है. जिसमें सीधे कॉल करने की क्षमता के अलावा, Google स्पेस और Google कैलेंडर के लिए नई सुविधा मिलेगी.

Gmail video call | Twitter

Gmail में यह फीचर आने के बाद यूजर्स ऐप के जरिए ही एक ही कॉन्टैक्ट में पर्सनल वॉयस और वीडियो कॉल कर सकेंगे, जैसे कि Google Duo या skype जैसे कई ऐप्स में उपलब्ध होता है.

Gmail voice call | Twitter

इस फीचर के आने से यूजर्स WhatsApp की तरह यहां कॉल और घंटों बात कर सकते है. फिलहाल यूजर्स के पास केवल Gmail के जरिए मीट टैब यूजर्स को वर्चुअल मीटिंग शुरू करने या उसमें शामिल होने का ऑप्शन ही मिलता है.

new features in Gmail | Twitter

Google आधिकारिक तौर पर ‘जीमेल फोन कॉल फीचर’ को ‘call Ring’ का नाम दे रहा है. जीमेल ऐप के अंदर ही इस फीचर को भी टैब करने का ऑप्शन दिया जाएगा.

Schedule Email Gmail | Twitter