iPhone 13 खरीदने से पहले जान लें भारत में यह इतना महंगा क्यों है

Prabhat khabar Digital

Apple ने इस हफ्ते की शुरुआत में अपना बहुप्रतीक्षित आईफोन, यानी iPhone 13 को लॉन्च कर दिया. 17 सितंबर से इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और सेल की शुरुआत 24 सितंबर से होगी.

| apple inc

Apple iPhone 13 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है. वहीं, USA में iPhone 13 की कीमत $699 (लगभग 51,310 रुपये) है. इसकी कीमत में इतना अंतर होने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल किया.

| apple inc

iPhone 13 की कीमतों में आखिर इतना फर्क क्यों है? दरअसल, iPhone 13 मॉडल भारत में आयात (Import) किये जाएंगे. इसका मतलब है कि भारतीयों को स्मार्टफोन पर 22.5% सीमा शुल्क यानी कस्टम ड्यूटी देनी होगी.

| apple inc

भारतीय ग्राहकों को iPhone 13 मिनी खरीद पर कस्टम टैक्स के रूप में लगभग 10,880 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके साथ ही, ग्राहकों को iPhone 13 की खरीदारी पर GST का भुगतान करना होगा.

| apple inc

मौजूदा दरों पर iPhone 13 पर GST लगभग 10,662 रुपये है. दूसरी ओर, USA में फोन की कीमतों में स्टेट टैक्स शामिल नहीं होता है, जो एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग होता है. न्यूयॉर्क शहर में टैक्स की दर 9% है जबकि फ्लोरिडा में यह केवल 7% है.

| apple inc

iPhone 13 सीरीज रेंज पर भारत में लगनेवाले टैक्स की बात करें, तो iPhone 13 Mini पर कुल टैक्स 21543 रुपये, iPhone 13 पर 24625 रुपये, iPhone 13 Pro पर 36952 रुपये, iPhone 13 Pro Max पर कुल टैक्स 40034 रुपये है.

| apple inc