WhatsApp फिर ला रहा New Policy, नयी शर्तें मानने के लिए कितने तैयार हैं आप?

Prabhat khabar Digital

Facebook के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपनी अपडेट पॉलिसी लाने की तैयारी कर रहा है. WABetaInfo की रिपोर्ट की मानें, तो WhatsApp यूजर्स के लिए अपडेटेड टर्म्स ऑफ सर्विस को ऑप्शनल बनाएगा.

| fb

WhatsApp यूजर्स के लिए शर्तों को स्वीकार करना अनिवार्य नहीं होगा. अगर कोई यूजर स्पेसिफिक बिजनेस अकाउंट के साथ चैट करना चाहता है, तो उनके पास उनकी समीक्षा करने और उन्हें स्वीकार करने का ऑप्शन होगा.

| fb

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप आधिकारिक तौर पर घोषणा करेगा कि आप अब भी अपडेटेड शर्तों को स्वीकार किये बिना अपने दोस्तों और परिवार के साथ चैट करने के लिए व्हाट्सऐप यूज कर सकते हैं.

| fb

WhatsApp ने इस साल जनवरी में अपनी नयी प्राइवेसी पॉलिसी पेश की थी, जिसे मानने की कड़ी शर्त लगायी गई थी. अपने यूजर्स की प्राइवेसी और डेटा पर प्रतिक्रिया और आलोचना की वजह से कंपनी ने अपने पांव पीछे खींच लिये थे.

| fb

अब नयी रिपोर्ट बताती है कि जो व्हाट्सऐप यूजर्स अपडेटेड शर्तों को स्वीकार नहीं करते हैं, वे दोस्तों और परिवार के साथ चैट जारी रख सकते हैं. क्लाउड प्रोवाइडर्स का उपयोग करनेवाले बिजनेस अकाउंट को मैसेज करने के लिए उन्हें शर्तें स्वीकारनी होंगी.

| fb