WhatsApp के Two-Step Verification को ऐसे करें इनेबल, आपका अकाउंट पहले से ज्यादा हो जाएगा सेफ, जानें प्रोसेस

Prabhat khabar Digital

आपको बता दें कि इस फीचर को इनेबल करते हैं तो फोन रीसेट या सिम बदलने पर दोबारा अपना व्हाट्सऐप अकाउंट लॉग-इन करते हैं तो 6 डिजिट पासकोड मांगेगा.

Whatsapp | Unsplash

टू-स्टेप वेरिफिकेशन प्रोसेस इनेबल करने के लिए सबसे पहले आपको WhatsApp ओपन करना होगा.

How To Enable Two-Step Verification In Whatsapp | Unsplash

इसके सेटिंग्स में जाकर Account पर टैप करना होगा. यहां आपको Two-step verification का ऑप्शन मिलेगा.

Two-step verification | Unsplash

Two-step verification को Enable करते ही आपको 6 डिजिट पासकोड इंटर करना होगा. फिर पिन कन्फर्म करने का ऑप्शन मिलेगा.

Two-step verification In Whatsapp | Unsplash

इन सबके बाद आपको ईमेल एड्रेस ऐड करने को कहा जाएगा. अगर आप गलती से अपना पिन भूल जाते हैं तो मेल से लॉगइन कर सकते हैं.

Email Address | Unsplash

हालांकि, यह ऑप्शनल होगा, आप चाहे तो ईमेल वाला ऑप्शन Skip भी कर सकते हैं. लेकिन, ये आपकी डबल सेफ्टी के लिए है.

Email Verification | Unsplash

इन सभी प्रोसेस को करने के बाद आपका टू-स्टेप वेरिफिकेशन कम्पलीट हो जाएगा.

टू-स्टेप वेरिफिकेशन | Unsplash