WhatsApp स्टेटस देखने के बाद भी Seen में नहीं आएगा आपका नाम, जानें Trick

Prabhat khabar Digital

WhatsApp पर ऐसे कई ट्रिक्स हैं, जिनसे हम में से ज्यादातर लोग अनजान हैं. ऐसी ही एक ट्रिक है किसी का स्टेटस चुपके से देखना और सामनेवाले को इसका पता भी न चले. आइए जानें कैसे-

| whatsapp

व्हाट्सऐप स्टेटस लगाने के बाद 24 घंटे तक नजर आता है. स्टेटस के 'सीन' में आप देख सकते हैं कि उसे किसने देखा. लेकिन आप बिना किसी के पता लगे किसी का भी स्टेटस देख सकते हैं.

| whatsapp

इसके लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉयड या आईफोन में व्हाट्सऐप ओपन कीजिए. अब प्राइवेसी पर क्लिक करें. अब आपको रीड रिसीप्ट काे डिसेबल करना है. इससे आपका 'ब्लू टिक' का ऑप्शन बंद हो जाएगा.

| whatsapp

इससे आपको मैसेज भेजनेवाले को यह नहीं पता चल पाएगा कि आपने मैसेज पढ़े या नहीं. यानी इससे आप किसी के भी मैसेज पढ़ सकते हैं और उन्हें यह पता नहीं चलेगा कि आपने मैसज पढ़ लिया है.

| whatsapp

ब्लू टिक ऑप्शन डिसेबल होने पर आप किसी यूजर का स्टेटस देखेंगे, तो उन्हें पता नहीं चलेगा कि आपने स्टेटस देखा या नहीं और आपका नाम उनकी सीन लिस्ट में भी नजर नहीं आएगा.

| whatsapp