WhatsApp Tips: बिना ग्रुप बनाये ज्यादा से ज्यादा लोगों को एक साथ कैसे सेंड करें मैसेज?

Prabhat khabar Digital

WhatsApp Tips: पॉपुलर मैसेंजर व्हाट्सऐप यूजर्स को उनकी सुविधा के लिए नये-नये फीचर्स लाता रहता है. ऐसा ही एक फीचर है New Broadcast का. इसके जरिये आप एक ही मैसेज 264 लोगों को भेज सकते हैं, वो भी बिना ग्रुप बनाये.

| whatsapp

कई बार हमें कोई खास मैसेज कई लोगों को भेजना होता है और हम उन लोगों को एक-एक करके मैसेज भेजते हैं. लेकिन न्यू ब्रॉडकास्ट फीचर के जरिये हम वही मैसेज एक साथ 256 लोगों को सेंड कर सकते हैं. इसके लिए ग्रुप क्रिएट करना भी जरूरी नहीं है.

| whatsapp

WhatsApp के नये New Broadcast फीचर की मदद से एक साथ 256 लोगों तक को एक ही मैसेज भेजने के लिए सबसे पहले स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें. इसके बाद आपको टॉप में राइट साइड में तीन डॉट्स नजर आएंगे, इन पर क्लिक करें.

| whatsapp

यहां आपके सामने कई सारे ऑप्शंस आ जाएंगे. इनमें से आपको New Broadcast को सेलेक्ट करना होगा. आप जैसे ही New Broadcast पर क्लिक करेंगे, आपके सामने कॉन्टैक्ट लिस्ट आ जाएगी.

| whatsapp

अब आप जिस जिसको भी मैसेज भेजना चाहते हैं, उन्हें सेलेक्ट कर लें. इतना करने के बाद आपके सामने चैट विंडो आ जाएगी. अब आखिर में जो भी मैसेज आपको भेजना ग्रीन टिक पर क्लिक करके इन सबको भेज सकते हैं.

| whatsapp