WhatsApp लाया नया फीचर, iPhone और Android के बीच चैट ट्रांसफर हुआ आसान, Samsung के स्मार्टफोन से शुरुआत होगी

Prabhat khabar Digital

logo_app

WhatsApp ने यूजर्स के लिए अपना मोस्ट अवेटेड फीचर पेश कर दिया है. इसमें यूजर्स अपना चैट iOS और Android के बीच आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे.

| fb

logo_app

iPhone से एंड्रॉयड फोन पर चैट ट्रांसफर करने के लिए अब तक थर्ड पार्टी ऐप का सहारा लेना पड़ता था. लेकिन अब WhatsApp अपने यूजर्स को यह सुविधा देने जा रहा है.

| fb

logo_app

WhatsApp ने Samsung Galaxy Unpacked इवेंट में इसका ऐलान किया है. आसान चैट ट्रांसफर की शुरुआत इस इवेंट में लॉन्च हुए Samsung के फोल्डेबल फोन से होगी.

| fb

WhatsApp ने बताया है कि अगर आप मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को स्विच करना चाहते हैं तो व्हाट्सऐप आपकी वॉइस नोट्स सहित पूरी चैट्स को सेफली ट्रांसफर कर सकेगा.

| fb

WhatsApp के इस New Feature से यूजर्स iOS की चैट Android में और Android की चैट iOS में आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे. पहले इसकी शुरुआत एंड्रॉयड से होगी.

| fb

WhatsApp का कहना है कि चैट ट्रांसफर टूल लागू करना मुश्किल था क्योंकि ऐप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन पर काम करता है. लंबे समय से यूजर्स को इस फीचर का इंतजार था. जल्द ही इसे यूज कर पाएंगे.

| fb