Twitter आपका अकाउंट क्यों करता है लॉक, कैसे करें इसे अनलॉक, जानें पूरा प्रोसेस

Prabhat khabar Digital

यदि आपके आप भी लॉगिन करते हैं और अपका ट्विटर खाता लॉक करने या सीमित करने का मैसेज देता है. तो इसे रीस्टोर करने के लिए आपको इन नियमों का पालन करें..

Twitter Limitaion | Unsplash

दरअसल, ट्विटर अपने यूजर का अकाउंट सुरक्षा कारणों से लॉक करता है. अर्थात ट्विटर को यदि संदेहजनक गतिविधि आपके अकाउंट में दिखती है या छेड़छाड़ की आशंका नजर आती तो ऐसा कदम उठाता है.

Twitter lock | Unsplash

इसे अनलॉक करने का आसान तरीका है. आप अपना पासवर्ड बदल लें. याद रहें आपका पासवर्ड हमेशा स्ट्रांग होना चाहिए.

Twitter Unlock Process | Unsplash

नए पासवर्ड डालने के बाद आपको ट्विटर द्वारा ईमेल भेजा जाएगा. कई बार यह इमेल स्पैम या जंक में भी चला जाता है.

Twitter Latest News | Unsplash

यदि अनलॉक करने में फिर भी दिक्कत आ रही है तो आप ट्विटर के Help Desk से संपर्क कर सकते हैं.

Twitter | Unsplash

जहां आपको पुष्टि करनी होती है कि संबंधित खाता आपका ही है.

Twitter News | Unsplash

इसके अलावा Twitter नियमों के उल्लंघन के कारण यूजर के अकाउंट को सीमित कर देता है. जिसके बाद आपके केवल दूसरे को केवल मैसेज भेज पाएंगे. ट्वीट, रीट्वीट नहीं कर पाएंगे.

Twitter lock News | Unsplash