Prabhat khabar Digital
TVS Motor Company ने नयी मोटरसाइकिल TVS Raider गुरुवार को लॉन्च की है. कंपनी की 125cc सेगमेंट में नयी एंट्री है. TVS Raider के ड्रम ब्रेक वैरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 77,500 और डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 85,469 रुपये है.
TVS Raider को यंग जेनरेशन की पसंद देखते हुए इसे Naked Street Design दिया गया है. इसमें Animal Eye स्टाइल के हैडलैंप हैं. स्कल्पटेड टैंक काफी स्पोर्टी है.
TVS Raider में Smartxonnecttm का फीचर है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वॉयस असिस्टेंस की सुविधा देता है. इसमें IntelliGo टेक्नोलॉजी दी गयी है, जो बेहतर माइलेज देती है. TVS Raider में सीट के नीचे स्टोरेज, हेलमेट रिमाइंडर, यूएसबी चार्जर जैसे फीचर हैं.
TVS Raider में फुल डिजिटल स्मार्ट स्पीडोमीटर दिया गया है. बाइक में रिवर्स एलसीडी स्क्रीन है. 5-इंच की ये स्क्रीन नेविगेशन में काफी मददगार है. इसे Striking Red, Blazing Blue, Wicked Black और Fiery Yellow में पेश किया गया है.
TVS Raider में 124.8cc का एयर कूल्ड या ऑयल कूल्ड 3V इंजन दिया गया है, जो 11.2bhp की मैक्सिमम पावर और 11.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियर बॉक्स है. यह बाइक 5.9 सेकेंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है.