TVS Jupiter 125 Price: 2 हेलमेट की स्टोरेज स्पेस वाले स्कूटर की जानें सारी डीटेल

Prabhat khabar Digital

TVS Jupiter 125 स्कूटर हाल ही भारतीय बाजार में आया है. 125 सीसी सेगमेंट में आये इस स्कूटर में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिये गए हैं. इसकी एक्स शोरूम प्राइस 73,400 रुपये से शुरू होती है. इसका सीधा मुकाबला Honda Activa 125 और Suzuki Access 125 से होगा.

| pk photo

TVS Jupiter 125 में सीट के नीचे 33 लीटर की डिकी दी गई है. इसमें 2 हेलमेट आसानी से रखे जा सकते हैं. कंपनी ने TVS Jupiter 125 में पेट्रोल के लिए नया इनलेट दिया है. पहले यह सीट के पीछे होता था, लेकिन इसमें ये हैंडल के ठीक नीचे दिया गया है.

| pk photo

TVS Jupiter 125 में पावर के लिए 124.8 सीसी की सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस यह इंजन 6500 आरपीएम पर 8.04 bhp की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 10.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

| pk photo

TVS Jupiter 125 भारतीय बाजार में तीन कलर- ऑरेंज, ब्लू और ग्रे में बिक्री के लिए उपलब्ध है. टीवीएस जुपिटर 125 के फ्रंट में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है. वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है.

| pk photo

TVS Jupiter 125 की लंबाई 1852 मिलीमीटर, चौड़ाई 681 मिलीमीटर और ऊंचाई 1168 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 1275 मिलीमीटर है. वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 163 मिलीमीटर है. इसकी सीट की ऊंचाई 790 मिलीमीटर है. वजन 108 किलोग्राम है.

| pk photo

Jupiter 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाईड्रालिक और रियर में मोनोट्यूब इनवर्टेड गैस फिल्ड शॉक्स (MIG) के साथ स्प्रिंग ऐड 3 स्टेप अडजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है. TVS Motor कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है. ग्राहक टीवीएस के आधिकारिक डीलरशिप्स पर इसे बुक कर सकते हैं.

| pk photo