Toyota की पहली ऑल इलेक्ट्रिक कार bZ4X से पर्दा उठा, सिंगल चार्ज में चलेगी 500Km

Prabhat khabar Digital

Toyota Electric Car: टोयोटा ने अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार bz4x को भारत में रिवील किया है. यह कंपनी का bZ सीरीज का पहला मॉडल है.

| toyota

भविष्य में कंपनी द्वारा bz सीरीज के अन्य प्रोडक्ट भी लॉन्च किये जाएंगे. इसके नाम में bZ जापानी ब्रांड की 'बियॉन्ड जीरो' इलेक्ट्रिफिकेशन स्ट्रेटजी को दर्शाता है.

| toyota

विदेशों में यह मॉडल अगले साल से सेल के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी द्वारा नयी इलेक्ट्रिक कार में 71.4 kWh का बैटरी पैक दिया जाएगा.

| toyota

टोयोटा ने नयी मिड साइज एसयूवी को मॉर्डन डिजाइन में पेश किया है. इसमें ट्रेडिशनल स्टीयरिंग और विंग शेप्ड वन-मोशन ग्रिप स्टीयरिंग का ऑप्शन मिलेगा.

| toyota

टोयोटा ने नयी मिड साइज एसयूवी को मॉर्डन डिजाइन में पेश किया है. इसमें ट्रेडिशनल स्टीयरिंग और विंग शेप्ड वन-मोशन ग्रिप स्टीयरिंग का ऑप्शन मिलेगा.

| toyota

इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि ड्राइवर को ड्राइव मोड ऑप्शन और स्टीयरिंग फीचर्स को बदलने का ऑप्शन भी दिया जा सकता है.

| toyota

टोयोटा 2022 के मध्य तक BZ4X EV के साथ ग्लोबल इलेक्ट्रिक मॉर्केट में एंट्री ले सकती है. इसके साथ ही कंपनी का प्लान 2025 तक सात और bZ मॉडल पेश करने का है.

| toyota