Timex की नयी स्मार्टवॉच Timex Fit 2.0 भारत में लॉन्च, ...जानें खासियत और कीमत

Prabhat khabar Digital

हेल्थ मॉनिटरिंग और ब्लूटूथ कॉलिंग

Timex की नयी स्मार्टवॉच Timex Fit 2.0 भारत में लॉन्च कर दी गयी है. इसमें हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर के अलावा ब्लूटूथ कॉलिंग की भी सुविधा दी गयी है.

Timex Fit 2.0 | Timex

सात दिनों का बैटरी बैकअप

Timex के इस स्मार्टवॉच में सात स्पोर्ट्स मोड दिये गये हैं. कंपनी ने दावा किया है कि इस स्मार्टवाच की बैटरी का बैकअप सात दिनों का है. इसकी कीमत 5,995 रुपये है.

Timex Fit 2.0 | Timex

तीन रंगों में उपलब्ध

Timex Fit 2.0 का डायल राउंड है. यह तीन रंगों में उपलब्ध है. टाइमेक्स के मुताबिक, इस स्मार्टवाच को तीन रंगों ब्लैक, ब्लू और व्हाइट में खरीदा जा सकता है.

Timex Fit 2.0 | Timex

हर्ट रेट मॉनिटिंग और ऑक्सीजन ट्रैकिंग

Timex की स्मार्टवॉच में हर्ट रेट मॉनिटिंग, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के लिए Sp02 सेंसर, स्लीप ट्रैकिंग, ब्लड प्रेशर जैसे सेंसर दिये गये हैं. इसका डायल 45mm का है.

Timex Fit 2.0 | Timex

स्मार्टवाच से म्यूजिक कंट्रोल

Timex Fit 2.0 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ भी है, जिससे कॉलिंग किया जा सकता है. साथ ही स्मार्टवॉच से म्यूजिक कंट्रोल भी किया जा सकेगा.

Timex Fit 2.0 | Timex

वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट

फोन के जरिये फोटो भी क्लिक किया जा सकता है. वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP54 की रेटिंग भी मिली है. नेविगेशन के लिए एक बटन होगा. हालांकि, डिस्प्ले की साइज की जानकारी नहीं दी गयी है.

Timex Fit 2.0 | Timex