Smartphone Under 10,000: Moto E40 स्मार्टफोन है बहुत सस्ता! जानें फीचर्स और इसकी कीमत

Prabhat Khabar Digital Desk

मोटोरोला भारत में अपने नए स्मार्टफोन Moto E40 को लॉन्च कर चुकी है. कंपनी ने इस फोन को 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा है.

moto e40 price in india | twitter

स्मार्टफोन Moto E40 की कीमत 9,499 रुपये है. फोन की सेल 17 अक्टूबर को फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी.

moto e40 price | twitter

यह फोन दो कलर ऑप्शन- पिंक क्ले और कार्बन ग्रे में लॉन्च करने का काम कंपनी ने किया है.

moto e40 ki kimat | twitter

फोन में 5000mAh बैटरी और 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के अलावा कई धांसू फीचर नजर आ रहे हैं.

moto g40 features and price | twitter

इसमें 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ IPS LCD Max Vision डिस्प्ले कंपनी ऑफर कर रही है. यह डिस्प्ले 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आपको मिलेगा.

moto g40 features | twitter

कंपनी ने इस फोन को सिंगल वेरियंट 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज में पेश करने का काम किया है.

moto g40 features price news | twitter

फोन की मेमरी की बात करें तो इसे जरूरत पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको ऑक्टा-कोर Unisoc T700 चिपसेट कंपनी देगी.

moto g40 camera | twitter

फोटोग्राफी आपको शानदार मिलेगी. फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे लगे हैं.

moto g40 features and price | twitter

इनमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कंपनी दे रही है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आपको मिलेगा.

moto g40 news | twitter