Samsung का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Galaxy A13 नवंबर तक हो सकता है लॉन्च, कीमत 17,300 रुपये होने की उम्मीद

Prabhat khabar Digital

साल के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद

Samsung Galaxy इस साल के अंत तक अपना सबसे सस्ता 5G फोन Galaxy A13 लॉन्च कर सकता है. सोशल मीडिया पर चल रही खबर के मुताबिक, इसकी कीमत 200 यूरो से कम यानी करीब 17,300 रुपये हो सकती है.

Samsung Galaxy | social media

पिछले साल नवंबर में किया था Galaxy A12 लॉन्च

मालूम हो कि इससे पहले Samsung ने पिछले साल नवंबर में 4G स्मार्टफोन Galaxy A12 लॉन्च किया था. Samsung Galaxy A13 5G के लॉन्चिंग के बाद वह Galaxy A12 की जगह ले लेगा.

Samsung Galaxy | social media

नवंबर के आसपास कंपनी कर सकती है घोषणा

सोशल मीडिया की खबर के मुताबिक, Samsung Galaxy A13 का मॉडल नंबर AM-A136B है. कंपनी इसमें 5G सपोर्ट भी देगी. संभावना जतायी जा रही है कि गैलेक्सी A13 5G की घोषणा साल के अंत तक नवंबर के आसपास कर सकती है.

Samsung Galaxy | social media

गैलेक्सी का सबसे सस्ता फोन अभी 19,999 रुपये का

अभी वर्तमान में भारत में सैमसंग की सबसे सस्ती 5जी सैमसंग गैलेक्सी A22 है. इसे पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत 19,999 रुपये थी. अब गैलेक्सी सस्ते 5G स्मार्टफोन पर काम कर रही है.

Samsung Galaxy | social media

A22 में 5000 एमएएच बैटरी, 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले

मालूम हो कि गैलेक्सी ने 5G स्मार्टफोन A22 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC, 90Hz 6.6-इंच का फुल HD प्लस इन्फिनिटी-V डिस्प्ले दिया है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. यह 5000 एमएएच बैटरी के साथ आता है और यह 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है.

Samsung Galaxy | social media