शौक के लिए समर खान ने शुरू की माउंट बाइकिंग, K2 बेस कैंप फतह करनेवाली पाकिस्तान की पहली महिला एथलीट बनी

Prabhat khabar Digital

शौक पूरा करने के लिए समर खान ने शुरू की थी माउंट बाइकिंग

अपने शौक को पूरा करने के लिए समर खान ने माउंट बाइकिंग शुरू की थी. लेकिन, वह अब के2 बेस कैंप पर पहुंचने वाली पाकिस्तान की पहली महिला एथलीट बन गयी हैं. उन्होंने अपनी यात्रा का डॉक्यूमेंटेशन कर सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम, ट्विटर पर भी साझा किया है.

Samar Khan | Twitter

सोशल मीडिया पर साझा किये यात्रा के किस्से

समर खान ने यात्रा की कठिन चुनौतियों के बावजूद अपनी राइड को कैसे पूरा किया, सोशल मीडिया पर साझा किया है. ऑक्सीजन की कमी होने, चोटें लगने, कंपकंपाती ठंड को लेकर भी उन्होंने यात्रा के किस्से बयां किये हैं.

Samar Khan | Twitter

बेस कैंप की साझा की तस्वीरें 

समर खान ने कहा है कि कॉनकॉर्ड के चारों ओर खतरनाक दरार को पार करना सबसे बड़ी चुनौती थी. के2 बेसकैंप तक पहुंचने के लिए लंबे गॉडविन ऑस्टेन ग्लेशियर को पार करना भी बड़ी चुनौती थी. हालांकि, बेस कैंप पर पहुंचने के बाद उन्होंने 'ग्रीन राइड' की तस्वीरें साझा की हैं.

Samar Khan | Twitter

कहा- जीवन बदलनेवाली यात्रा रही

के2 बेस कैंप पर पहुंचने के बाद समर खान ने कहा कि ''राइड टू के2 बेस कैंप एक जीवन बदलनेवाली यात्रा रही है. यह मेरी क्षमताओं की वास्तविक परीक्षा रही है. बारिश, बर्फबारी, चोट, जकड़न, कम ऑक्सीजन लेवल के बावजूद ऊंचाई पर पहुंचने की जिद ने मुझे लचीला बना दिया.''

Samar Khan | Twitter

जलवायु परिवर्तन के लिए जागरूकता को लेकर के2 फतह करने का किया फैसला

समर खान के मुताबिक, के2 बेसकैंप पर बाइक से पहुंचने का उनका फैसला जलवायु परिवर्तन के बारे में लोगों को जागरूकता करना था. समर खान ने आपात स्थिति में समर्थन देने के लिए पाकिस्तानी सेना का भी आभार व्यक्त किया है.

Samar Khan | Twitter