Royal Enfield Classic 350 बाइक 22 हजार देकर घर ले जाएं, देनी होगी इतनी EMI

Prabhat khabar Digital

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 मोटरसाइकिल का क्रेज भारत के साथ-साथ दुनियाभर में है. रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में क्लासिक 350 हेल्सियन सीरीज लॉन्च की है.

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 हेल्सियन सीरीज बाइक की शुरुआती कीमत 1.84 लाख रुपये है, जो ऑन रोड होने पर और भी बढ़ जाती है.

अगर आपको यह दमदार क्रूजर बाइक पसंद है लेकिन 2 लाख रुपये का बजट नहीं है, तो हम बताते हैं इस बाइक को बहुत कम डाउन पेमेंट पर घर ले जाने का उपाय.

क्लासिक 350 हेल्सियन सीरीज बाइक के डाउनपेमेंट और ईएमआई प्लान से पहले जान लीजिए इसकी माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डीटेल.

रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 हेल्सियन सीरीज बाइक को तीन कलर स्कीम के साथ लॉन्च किया है, जिसमें हेल्सियन ब्लैक, हेल्सियन ब्लू और हेल्सियन ग्रीन शामिल है.

इस बाइक में कंपनी ने 349 सीसी का इंजन दिया है, जो 20.2 पीएस की पावर और 27 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

बाइक के दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक, सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, डिजिटल क्लस्टर, स्पीडोमीटर, टर्न-बाय-टर्न ट्रिपर नेविगेशन फीचर्स मिलेंगे.

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 हेल्सियन सीरीज बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 41.55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.

'बाइकदेखो' वेबसाइट पर नयी हेल्सियन सीरीज की डाउनपेमेंट और ईएमआई डीटेल्स के मुताबिक, इस बाइक को खरीदने पर कंपनी से संबंधित बैंक 1,96,972 रुपये का लोन देगा.

इसके लिए 21,886 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट और 6,171 रुपये की ईएमआई भरनी होगी. बैंक इस पूरे लोन पर 9.7% वार्षिक दर से ब्याज लेगा. लोन अवधि 36 महीने की होगी.

यहां जानना जरूरी है कि इस बाइक पर मिलनेवाले लोन, डाउनपेमेंट और ईएमआई आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है. रिपोर्ट नेगेटिव होने पर बदलाव संभव है.