Renault Kiger: आ गई सबसे सस्ती SUV, तस्वीरों में जानें इसकी खूबियां

Prabhat khabar Digital

Renault Kiger Compact SUV: रेनॉ इंडिया ने अपनी नयी एसयूवी काइगर लॉन्च की है. कंपनी ने काइगर को सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में उतारा है.

| Renault India

रेनॉ काइगर की एक्स-शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी को 11,000 रुपये में बुक किया जा सकता है.

| Renault India

Renault Kiger को चार वेरिएंट्स RXE, RXL, RXT और RXZ में पेश किया गया है. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9.55 लाख रुपये तक जाती है.

| Renault India

रेनॉ काइगर में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एयरफिल्टर और अम्बीएंट लाइटनिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.

| Renault India

Renault Kiger को सीएमएफए+ प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. कार में 40 लीटर का फ्यूल टैंक व 405 लीटर की बूट स्पेस दी गई है.

| Renault India

रेनॉ काइगर कार ऑल-एलईडी हेडलाइट सेटअप, क्रोम हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ बड़ी ग्रिल और फ्लैट बोनट देखा जा सकता है.

| Renault India

Renault Kiger में 16 इंच के एलॉय व्हील्स लगे हैं. कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm है. इसमें लगा सी-शेप्ड एलईडी टेललाइट स्पोर्टी रियर स्पॉइलर इसे शानदार लुक देता है.

| Renault India

Renault Kiger SUV भारतीय बाजार में Kia Sonet, Hyundai Venue और Tata Nexon जैसे कार मॉडलों को टक्कर देने वाली है.

| Renault India