50MP कैमरे वाला Redmi 10 स्मार्टफोन 11,400 रुपये में आया, देखें सारी खूबियां

Prabhat khabar Digital

Xiaomi ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 10 लॉन्च कर दिया है. 50MP प्राइमरी कैमरा, 6GB + 128GB तक रैम व स्टोरेज और 5,000mAh की बैटरी वाला यह हैंडसेट काफी कम कीमत में आया है.

| mi

Redmi 10 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच फुल HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AdaptiveSync डिस्प्ले दिया गया है.

| mi

शाओमी का यह नया फोन 6GB तक रैम, 128GB तक स्टोरेज और MediaTek Helio G88 प्रॉसेसर से लैस है. 5,000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग और 9W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है.

| mi

फोटोग्राफी के लिए यह रियर में 50 + 8 + 2 + 2MP क्वॉड कैमरा सेटअप से लैस है. 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 3.5mm हेडफोन जैक और डुअल स्पीकर्स दिये गए हैं. फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है.

| mi

रेडमी 10 फोन का 4GB + 64GB वेरिएंट $179 (13,300 रुपये), 4GB + 128GB वेरिएंट $199 (14,800 रुपये) और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत $219 (लगभग 16,300 रुपये) है.

| mi

कंपनी के ट्विटर हैंडल से मिली जानकारी के मुताबिक, फोन का 4GB + 64GB वेरिएंट MYR 649 (11,400 रुपये) और 6GB + 128GB वेरिएंट MYR 749 (लगभग 13,100 रुपये) में मिलेगा.

| mi

Redmi 10 को कॉर्बन ग्रे, पेबल वाइट और सी ब्लू कलर ऑप्शन में उतारा गया है. शाओमी के मुताबिक, Redmi 10 पहले मलेशिया में मिलेगा. भारत में इसकी लॉन्चिंग के बारे में जानकारी फिलहाल नहीं है.

| mi