रियलमी के नये टैबलेट Realme Pad की भारत में बिक्री शुरू, कीमत 13,999 रुपये, ...यहां मिल रही 2,000 रुपये की छूट

Prabhat khabar Digital

आज 12 बजे से शुरू हुई बिक्री

Realme Pad की भारत में आज से बिक्री शुरू हो गयी है. यह कंपनी का भारत में पहला टैबलेट है. आज दोपहर 12 बजे से इसकी बिक्री शुरू हो गयी है. इसे पिछले सप्ताह लॉन्च किया गया था.

Realme Pad | Realme

तीन वेरिएंट में पेश किया गया Realme Pad

Realme Pad को तीन वेरिएंट Wi-Fi-only और Wi-Fi + 4G वेरिएंट में पेश किया गया है. टैब में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है.

Realme Pad | Realme

कीमत 13,999 रुपये से शुरू

Realme Pad के Wi-Fi-only की कीमत 13,999 रुपये और Wi-Fi + 4G की कीमत 15,999 रुपये है. Wi-Fi + 4G के टॉप वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है.

Realme Pad | Realme

Wi-Fi + 4G में 4GB + 64GB टॉप वेरिएंट

Realme Pad के Wi-Fi-only को 3GB + 32GB और Wi-Fi + 4G को 3GB + 32GB वेरिएंट में पेश किया गया है. वहीं, Wi-Fi + 4G का टॉप वेरिएंट 4GB + 64GB है.

Realme Pad | Realme

रियल गोल्ड और रियल ग्रे कलर में पेश किये गये तीनों वेरिएंट्स

Realme Pad के तीनों वेरिएंट्स रियल गोल्ड और रियल ग्रे कलर में पेश किया गया है. इसे रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के साथ ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीद सकते हैं.

Realme Pad | Realme

2,000 की मिल रही छूट

Realme Pad खरीदने वाले ग्राहकों को HDFC बैंक कार्ड या इजी EMI ट्रांजेक्शन्स से खरीदने पर 2,000 रुपये की छूट और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी.

Realme Pad | Realme

Realme Pad में 7,100mAh की बैटरी

Realme Pad एंड्रॉयड 11 बेस्ड है. इसमें 10.4-इंच का 2,000x1,200 पिक्सल वाा डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, फ्रंट में 8MP अल्ट्रा -वाइड एंगल कैमरा है. साथ ही Dolby Atmos सपोर्ट के साथ चार डायनैमिक स्पीकर्स हैं. टैब में 7,100mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Realme Pad | Realme