Realme ने लॉन्च किये Realme GT 5G, Realme GT Master Edition और Realme Book Slim, ...जानें खासियत

Prabhat khabar Digital

रियलमी ने पेश किये तीन उत्पाद

Realme ने भारत में अपने तीन नये उत्पाद Realme GT 5G, Realme GT Master Edition और Realme Book Slim लैपटॉप लॉन्च किया. रियलमी बुक स्लिम लैपटॉप कंपनी का देश में पहला लैपटॉप है.

Realme GT 5G | Realme

दो नये स्मार्टफोन किया लॉन्च

दोनों नये स्मार्टफोन में 6.43-इंच AMOLED 120 Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 64 MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसके अलावा रियलमी ने एक पीसी कनेक्ट फीचर भी पेश किया है. इससे उपयोगकर्ता स्मार्टफोन को लैपटॉप से ​​आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं.

Realme GT 5G | Realme

Realme GT 5G दो वेरिएंट में पेश

Realme GT 5G दो वेरिएंट में पेश किया गया है. 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपये और 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 41,999 रुपये है. इसकी बिक्री 25 अगस्त को दोपहर 12 बजे Realme.com, Flipkart समेत अन्य वेबसाइटों पर होगी.

Realme GT 5G | Realme

Realme GT 5G में प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल और बैटरी 4,500 एमएएच

Realme GT 5G में 6.43-इंच का फुल-एचडी AMOLED डिस्प्ले है. रैम को सात जीबी तक बढ़ा सकते हैं. स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है. प्राइमरी कैमरा 64 और सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है. इसमें 4,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है.

Realme GT 5G | Realme

Realme GT Master Edition तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश

Realme GT Master Edition तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है. 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 25,999 रुपये, 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपये और 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये है. इसकी बिक्री 26 अगस्त को दोपहर 12 बजे Realme.com, Flipkart समेत अन्य वेबसाइटों पर होगी.

Realme GT Master Edition | Realme

Realme GT Master Edition में प्राइमरी कैमरा 64 और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा

Realme GT Master Edition में 6.43 इंच का फुल-एचडी सुपर AMOLED डिस्प्ले है. इसमें 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दिया गया है. इसमें ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप है. प्राइमरी कैमरा 64 और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसमें 4,300 एमएएच की बैटरी दी गयी है.

Realme GT Master Edition | Realme

Realme Book Slim में 14 इंच का डिस्प्ले, 11 घंटे का बैटरी बैकअप

Realme Book Slim में 14 इंच का डिस्प्ले है, जो 2160 x 1440 पिक्सेल रिजॉल्यूशन प्रदान करता है. लैपटॉप 14.9 मिमी पतला है. मेटल बॉडी वाला यह लैपटॉप 11वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i5-1135G7 चिपसेट द्वारा संचालित है. इसमें 8 जीबी रैम और 512 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. फुल चार्ज होने पर 11 घंटे का बैटरी बैकअप है.

Realme Book Slim | Realme