Prabhat khabar Digital
Realme ने बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन Realme C25Y को लॉन्च कर दिया है. इसके रियर पैनल में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. साथ ही तीन रियर कैमरे दिये गये हैं.
Realme C25Y की स्टोरेज क्षमता 128 जीबी की है. हालांकि, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है. इसमें 6.5 इंच एचडी+ (1600x720 पिक्सल) डिस्प्ले है.
Realme C25Y में इसमें यूनिसॉक टी610 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ARM Mali-G52 जीपीयू दिया गया है. वहीं, इस बजट स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम दिया गया है.
Realme C25Y एंड्रॉयड 11 पर आधारित रियलमी यूआई पर काम करता है. इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गयी है.
Realme C25Y में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.0, 4G, जीपीएस, वाई-फाई IEEE802.11 बी/जी/एन और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक है. इसकी कीमत 10,999 रुपये से शुरू है.