Raksha Bandhan 2021: राखी पर बहन के लिए बेस्ट हैं ये नये जमाने के गिफ्ट ऑप्शंस

Prabhat khabar Digital

Raksha Bandhan Gift Ideas For Sister: भाई बहन के अटूट रिश्ते का त्योहार रक्षा बंधन 2021 पर बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधेंगी, तो भाई भी बदले में उन्हें गिफ्ट देंगे. आप बहन को कुछ गैजेट्स गिफ्ट कर सकते हैं. कौन-सा गिफ्ट बहन के लिए परफेक्ट रहेगा, आइए जानें-

| fb

Mobile Phone: रक्षा बंधन 2021 पर स्मार्टफोन से बेहतर गिफ्ट क्या हो सकता है. डिजिटल क्रांति के इस दौर में मोबाइल फोन हर किसी के लिए जरूरी हो चुका है. बेहतर क्वालिटी और फीचर वाला मोबाइल हर कोई चाहता है. ऐसे में बहन को एक स्मार्टफोन गिफ्ट करना बढ़िया रहेगा. बढ़िया हैंडसेट की कीमत 6 हजार रुपये से शुरू होती है.

| fb

Laptop: अगर बहन जाॅब करती है या फिर उसकी स्टडी चल रही है, तो रक्षा बंधन गिफ्ट के तौर पर लैपटाॅप भी उनके बेहद काम का होगा. ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में बेहतरीन क्वालिटी और फीचर्स वाले लैपटॉप मौजूद हैं, जो आपके बजट में फिट आएंगे. बढ़िया लैपटॉप की कीमत 20 हजार रुपये से शुरू होती है.

| fb

Smartwatch, Headphone, Soundbar: स्मार्टवाॅच आज के हेल्थ फिटनेस कॉन्शस यूथ के बीच ट्रेंड में है. बाजार में बजट और महंगे, दोनों तरह के स्मार्टवाॅच मौजूद हैं. आप बहन की जरूरत और अपने जेब के हिसाब से काेई भी चुन सकते हैं. ब्लूटूथ ईयर फोन, ईयर बड्स, हेडफोन और साउंड बार भी गिफ्ट किया जा सकता है. ये बजट में भी फिट बैठते हैं.

| fb

Shopping Voucher: अगर आपकी बहन को शाॅपिंग करना पसंद है, तो आप उन्हें रक्षा बंधन पर ऑनलाइन शाॅपिंग कूपन्स गिफ्ट (Raksha Bandhan Shopping Coupons Gifts) कर सकते हैं. सभी ऑनलाइन कंपनियां गिफ्ट कूपन्स देती हैं. इन पर छूट (Rakhi Offers) का लाभ भी मिल सकता है.

| fb

Netflix, Amazon, OTT Data Yearly Plan: इंटरटेनमेंट अब सिनेमा हाॅल और मल्टीप्लेक्स से मोबाइल में आ चुका है. ऐसे में राखी गिफ्ट के तौर पर नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, हाॅटस्टार वीआईपी जैसे ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा सकता है. इसके अलावा उनके मोबाइल में ईयरली डेटा प्लान भी बढ़िया रक्षा बंधन गिफ्ट ऑप्शन है.

| fb

Electric Cycle, E-Scooter: रक्षा बंधन 2021 पर अपनी बहन को आप इलेक्ट्रिक साइकिल या ई-स्कूटर भी गिफ्ट कर सकते हैं. आजकल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खूब चलन में हैं. इनसे पर्यावरण की रक्षा तो होती ही है, पैसों की भी बचत होती है. यह बात अलग है कि इसके लिए जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी.

| fb