Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन नये रंग रूप में आया, जानें कितने का है

Prabhat khabar Digital

Samsung ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Galaxy A52s 5G को नये कलर वेरिएंट औसम मिंट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी यह फोन पिछले ही महीने लायी है, जिसमें 5G कनेक्टिविटी की सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने को मिलता है.

| samsung

Samsung Galaxy A52s 5G के नये औसम मिंट कलर को 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटर्नल स्टोरेज के साथ खरीदा जा सकता है. इस नये वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है. इससे पहले इस फोन को 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाया जा रहा था, जिसकी कीमत 35,999 रुपये है.

| samsung

Samsung Galaxy A52s 5G में 6.5 इंच की FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले, रिफ्रेश रेट 120Hz, क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 778G प्रॉसेसर, 8GB/ 6GB रैम, 128GB/ 256GB इंटर्नल स्टोरेज दिया गया है.

| samsung

Galaxy A52s 5G फोन के नये वेरिएंट में एंड्रॉयड 11 पर आधारित One UI 3 ऑपरेटिंग सिस्टम, 64 + 12 + 5 + 5 MP रियर कैमरा, 32 MP फ्रंट कैमरा, 4500 mAh 25W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट की बैटरी दी गई है.

| samsung