Yamaha का सस्ता स्कूटर देखा आपने? कम कीमत में मिलेंगे ये लाजवाब फीचर्स

Prabhat khabar Digital

New Scooter Launch: यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) ने हाल ही में अपना नया फैसिनो हाइब्रिड 125 (Fascino 125 Hybrid) स्कूटर लॉन्च किया है. कई शानदार फीचर्स से लैस यह स्कूटर कीमत के मामले में अपने सेगमेंट के बाकी स्कूटर्स से काफी कम है.

| Yamaha Motor India

Yamaha Fascino के नये मॉडल में एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलेगा, जो 8hp की पावर और 10.3Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है. यामाहा का नया स्कूटर पिछले मॉडल के 9.7Nm की तुलना में थोड़ा बेहतर टॉर्क प्रोड्यूस करता है.

| Yamaha Motor India

नयी यामाहा फैसिनो 125 हाइब्रीड में अतिरिक्त फंक्शनैलिटी के साथ एक स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम मिलेगा. SMG एक इलेक्ट्रिक मोटर के रूप में काम करता है, जब एक स्टॉप से ​​सवार गाड़ी को स्टार्ट कर पावर असिस्ट देता है. यह चढ़ाई के दौरान स्टार्ट-आउट के दौरान फायदेमंद होता है.

| Yamaha Motor India

New Fascino 125 में कलर ऑप्शन की बात करें तो डिस्क ब्रेक वर्जन विविड रेड स्पेशल, मैट ब्लैक स्पेशल, कूल ब्लू मैटेलिक, डार्क मैट ब्लू, सुआव कॉपर, येलो कॉकटेल, सियान ब्लू, विविड रेड और मैटेलिक ब्लैक रंगों में उपलब्ध है.

| Yamaha Motor India

ग्राहकों को फैसिनो हाइब्रिड के डिस्क ब्रेक वर्जन में ब्लूटूथ एनेबल्ड यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स ऐप और ऑल-एलईडी हेडलैंप, DRLs, LED टेल लैंप्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं.

| Yamaha Motor India

नया फैसिनो हाइब्रिड ड्रम ब्रेक वेरिएंट 2 हजार रुपये सस्ता है, वहीं डिस्क ब्रेक ट्रिम के लिए अब एक हजार रुपये ज्यादा चुकाने होंगे. नयी मॉडल फैसिनो के बेस ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 70 हजार दिल्ली एक्स शोरूम है और डिस्क ब्रेक ट्रिम की कीमत 76,530 रुपये है.

| Yamaha Motor India