Prabhat khabar Digital
Hero Cheapest Electric Scooter: पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की डिमांड बढ़ रही है. इसमें भी लोगों को स्कूटर ज्यादा पसंद आ रहे हैं. यही वजह है कि कंपनियां नये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च कर रही हैं.
Bajaj, Ola, TVS के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स जहां एक लाख रुपये की रेंज में आते हैं, वहीं मार्केट में कई किफायती ऑप्शंस भी मौजूद हैं. आइए जानें टॉप टू-व्हीलर कंपनी Hero की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक Hero Electric Flash LX VRLA के बारे में-
Hero Electric Flash LX VRLA की कीमत 46,640 रुपये है. दो कलर ऑप्शन- रेड और सिल्वर में आनेवाले इस स्कूटर में LED हेडलैंप्स दिये गए हैं, जो इसे ज्यादा स्टाइलिश बनाते हैं. इसमें सिंगल सीट डिजाइन और सामान रखने के लिए कैरियर भी दिया गया है.
स्कूटर में 48V का बैटरी पैक दिया गया है, जो फुल चार्ज होकर 50 किमी तक की रेंज देता है. स्कूटर की टॉप स्पीड 25 KMPH की है, इसलिए इसे चलाने के लिए लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ती. बैटरी फुल चार्ज होने में 8 से 10 घंटे का समय लगता है.
स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इसमें आपको स्पीड से लेकर बैटरी लेवल जैसी जानकारी मिलती है. स्कूटर में 12 इंच के अलॉय व्हील दिये गए हैं, जो इसे स्टाइलिश और वजन हल्का रखते हैं. इसमें USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है.