OTT प्लैटफॉर्म को पसंद करनेवालों में महिलाओं से ज्यादा पुरुष, पेमेंट करने में युवा आगे

Prabhat khabar Digital

कोरोना महामारी (covid 19 corona pandemic) ने मनोरंजन के साधनों के भी तौर तरीके बदल दिये हैं. कभी थिएटर, मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में फिल्में देखने वाले अब घरों में ही सिनेमा का आनंद ले रहे हैं.

| social

यह संभव हुआ ओवर द टॉप प्लैटफॉर्म (Over The Top Platform) यानी ओटीटी (OTT) से. पिछले दो साल के मनोरंजन जगत से जुड़े आंकड़े बताते हैं कि देश में ओटीटी के दर्शकों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है.

| social

देश में ओटीटी के सबसे ज्यादा यूजर (Most users of OTT) दिल्ली में हैं, इसके बाद मुंबई और फिर बेंगलुरु में हैं. ओटीटी देखने वालों में पुरुष (Number of Male User of OTT) वर्ग महिलाओं (Number of Female User of OTT) से आगे है.

| social

भारत में सबसे ज्यादा दिल्ली में हर महीने 97 लाख दर्शक ओटीटी प्लैटफार्म का इस्तेमाल कर रहे हैं, वहीं मुंबई में 93 लाख और बेंगलुरु में 87 लाख यूजर्स ओटीटी ऐप्स का यूज कर रहे हैं. आज भारत में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, ऑल्ट बालाजी, जी5, वूट, सोनी लिव जैसे कई लोकप्रिय ओटीटी प्लैटफाॅर्म हैं.

| social

ओटीटी पर मनोरंजन के लिए भुगतान करने वालों में 22 से 30 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है, वहीं शहरी दर्शक सबसे ज्यादा वीडियो-ऑन-डिमांड सबस्क्रिप्शन ले रहे हैं. भारत में महिलाओं से ज्यादा पुरुषों को OTT ऐप्स पसंद आ रहे हैं और वह ही इनको लेकर पेमेंट भी करते हैं.

| social

ऑरमैक्स ओटीटी ऑडिएंस रिपोर्ट 2021 के मुताबिक मुंबई की कंसल्टिंग फर्म ऑरमैक्स मीडिया ने देशभर में मई से जुलाई 2021 के बीच 12,000 लोगों पर सर्वे किया है, जिसके बाद भारत में पहली बार वीडियो स्ट्रीमिंग के दर्शकों की संख्या का आकलन किया गया है.

| social

रिपोर्ट से पता चला है कि भारत में कुल 35.3 करोड़ मंथली ओटीटी व्यूअर्स हैं. दर्शकों में ऑनलाइन ड्रामा और सीरीज देखने का चलन सबसे ज्यादा है. इनमें 4.07 करोड़ ओटीटी दर्शक ऐसे हैं, जो वीडियो-ऑन-डिमांड सबस्क्रिप्शन के लिए पेमेंट करते हैं.

| social