eBaby: ऑनलाइन स्‍पर्म मंगाकर प्रेग्‍नेंट हुई महिला, जानें कैसे हुआ यह कमाल?

Prabhat khabar Digital

स्मार्टफोन से स्मार्ट टीवी और ई-कॉमर्स से ई-लर्निंग तक. डिजिटल क्रांति से हमारी लाइफ कितनी आसान हो गई है! यकीन नहीं होता, तो ई-बेबी की यह कहानी जानकर आप मान जाएंगे.

ebaby | fb

एक महिला की अनोखी प्रेग्‍नेंसी इन दिनों चर्चा में है. 33 साल की एक महिला ने ई-बेबी को जन्‍म दिया है. महिला का पति से तलाक हो चुका है. उसका 5 साल का एक बच्‍चा भी है.

stephanie taylor ebaby | fb

महिला दूसरे बच्‍चे को जन्‍म देना चाहती थी, वह भी बिना फिजिकल रिलेशन बनाये. ऐसे में महिला ने एक दोस्‍त की सलाह पर टिंडर सरीखे बेबी ऐप का पता लगाया.

eBaby Just a Baby app | fb

इस बेबी ऐप से महिला ने स्पर्म और इनसेमिनेशन किट (Insemination kit) ऑर्डर किया. महिला ने जिस व्‍यक्ति से स्‍पर्म खरीदा, वो खुद इसे देने उनके घर आया था.

pregnancy | fb

महिला ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और यूट्यूब पर इसके इस्‍तेमाल का तरीका सीखा. पहली कोशिश में ही महिला प्रेग्‍नेंट हो गई. उसने एक बच्ची को जन्म दिया.

new born baby | fb

महिला अपनी इस बच्ची को चमत्कार मानती है और इसे रियल ऑनलाइन बेबी बुलाती है. उन्होंने अपनी बच्ची का नाम इडेन रखा है. महिला का नाम स्‍टेफनी टेलर है और मामला इंग्‍लैंड का है.

stephanie taylor ebaby | fb