Mercedes Benz ने भारत में लॉन्च की नयी कार, 3.8 सेकेंड में पकड़ेगी 100 किमी की स्पीड, ...जानें कीमत

Prabhat khabar Digital

कीमत 2.07 करोड़ रुपये

जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी Mercedes Benz (मर्सिडीज बेंज) ने सोमवार को नयी 'एएमजी जीएलई 63 एस मैटिक प्लस कूपे' पेश की. इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.07 करोड़ रुपये है.

AMG GLE 63 S Matic Plus Coupe | Mercedes Benz

कार में 4-लीटर का इंजन

मर्सिडीज बेंज इंडिया ने बताया कि नये मॉडल में 4-लीटर का इंजन लगा है. यह 612 एचपी का पावर देता है. कंपनी की एएमजी कार शृंखला का भारत में 12वां मॉडल है. मालूम हो कि भारतीय लक्जरी कार बाजार में मर्सिडीज बेंज की पकड़ मजबूत है.

AMG GLE 63 S Matic Plus Coupe | Mercedes Benz

अधिकतम स्पीड 280 किलोमीटर प्रति घंटा

मर्सिडीज बेंज कंपनी ने कहा कि नयी कार 48-वोल्ट हाइब्रिड सिस्टम से लैस है. यह 22 एचपी का अतिरिक्त आउटपुट देता है. शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में मात्र 3.8 सेकेंड लेती है. इसकी अधिकतम स्पीड 280 किलोमीटर प्रति घंटा है.

AMG GLE 63 S Matic Plus Coupe | Mercedes Benz

एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट जैसे कई सेफ्टी फीचर्स

मर्सिडीज बेंज की इस कार में केबिन के चारों ओर एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, 3-स्टेज इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और डायनेमिक हैंडलिंग कंट्रोल सिस्टम जैसे कई सेफ्टी फीचर्स हैं.

AMG GLE 63 S Matic Plus Coupe | Mercedes Benz

देश में मर्सिडीज की एएमजी शृंखला की कारें सबसे अधिक

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के मुताबिक, एएमजी पोर्टफोलियो देश में सबसे तेजी से बढ़नेवाला सेगमेंट है. 'एएमजी जीएलई 63 एस मैटिक प्लस कूपे' के लॉन्च होने से लक्जरी सेगमेंट में कंपनी की स्थिति मजबूत हुई है.

AMG GLE 63 S Matic Plus Coupe | Mercedes Benz