Maruti Swift Dzire को पछाड़, WagonR बनी नंबर-1 कार, Hyundai Creta सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV

Prabhat khabar Digital

कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर ने ऑटो सेल्स को एक बार फिर झटका दिया है. अप्रैल 2021 में कुल 2,86,450 कारों की बिक्री हुई. जबकि मार्च 2021 में यह आंकड़ा 3,20,547 था. कार बेचने के मामले टॉप-10 में मारुति और ह्युंडई का ही दबदबा रहा है. आइए जानें कौन सी गाड़ियां हैं टॉप पर-

| maruti suzuki

Maruti WagonR: मारुति सुजुकी की टॉल ब्वॉय कार वैगनआर बीते अप्रैल महीने में देश की बेस्ट सेलिंग कार बनी है. कंपनी ने इस दौरान इस कार के कुल 18,656 यूनिट्स की बिक्री की. यह कार दो अलग-अलग वेरिएंट्स - 1.0 लीटर और 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इस कार में 341 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. कीमत - 4.65 लाख रुपये से 6.18 लाख रुपये, माइलेज - 20 किलोमीटर प्रतिलीटर.

| maruti suzuki

Maruti Swift: मारुति सुजुकी ने हाल ही में स्विफ्ट का नया अपडेट बाजार में उतारा है. बीते अप्रैल महीने में इस कार की 18,316 यूनिट्स बिकी. कंपनी ने इसमें नया डुअल जेट पेट्रोल इंजन डाला है. 1.2 लीटर की क्षमता का यह इंजन 88 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार कुल चार वेरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है. कीमत - 5.73 लाख से 7.91 लाख रुपये, माइलेज - 23.20 किलोमीटर प्रतिलीटर.

| maruti suzuki

Maruti Alto: मारुति सुजुकी की सबसे किफायती हैचबैक कार ऑल्टो के कुल 17,303 यूनिट्स अप्रैल में बिके. कंपनी ने इस कार में 796cc की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया है, जो 47 bhp की पावर और 69 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कम कीमत और बेहतर माइलेज के चलते लगभग 20 सालों से मारुति ऑल्टो देश की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है. कीमत - 2.99 लाख से 4.48 लाख रुपये, माइलेज - 22.05 किलोमीटर प्रतिलीटर.

| maruti suzuki

Maruti Baleno: मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो के कुल 16,384 यूनिट्स अप्रैल में बिके. इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का VVT पेट्रोल इंजन दिया है, जो 82 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस में आनेवाली यह कार स्मार्ट हाइब्रिड (SHVS) तकनीक से लैस है. कीमत - 5.90 लाख से 8.07 लाख रुपये, माइलेज - 23.87 किलोमीटर प्रतिलीटर.

| maruti suzuki

Maruti Dzire: मारुति सुजुकी डिजायर, अप्रैल में कुल 14,073 यूनिट्स की बिक्री के साथ देश की पांचवी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है. चार वेरिएंट्स में आने वाली इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है. यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. यह कार पुश बटन स्टार्ट, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,ऑटोमैटिक LED हेडलैंप, ऑटो फोल्डिंग ORVM, ABS, EBD जैसे फीचर्स से लैस है. कीमत - 5.98 लाख से 9.02 लाख रुपये, माइलेज - 23 से 24 किलोमीटर प्रतिलीटर.

| maruti suzuki

Hyundai Creta & Venue: अप्रैल में बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में ह्युंडई क्रेटा (12,463 यूनिट्स) और सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में वेन्यू (11,245 यूनिट्स) टॉप पर हैं. न्यू जेनरेशन क्रेटा एसयूवी 1.5 लीटर एमपीआई पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल इंजन और 1.4 लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन ऑप्शंस में आती है. वहीं, वेन्यू में तीन इंजन ऑप्शंस- 1.0 लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल, 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मौजूद हैं.

| maruti suzuki