मारुति सुजकी और हुंडई की छह लाख रुपये से कम कीमत की कारें, देती हैं 32 किमी से ज्यादा का माइलेज

Prabhat khabar Digital

सीएनजी कारों पर मिल रहा डिस्काउंट

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच मारुति सुजुकी और हुंदै की ऐसी भी कारें हैं, जिनकी कीमत छह लाख रुपये से भी कम है. लेकिन, माइलेज के मामले में बेहतर है. ये कारें 32 किलोमीटर तक का माइलेज देती हैं. इन कारों पर डिस्काउंट ऑफर भी है. आइए जानें किन-किन कारों पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है...

| Maruti

मारुति वैगन आर सीएनजी

मारुति सुजुकी वैगनआर की सीएनजी में दो वेरिएंट है. पहला एलएक्सआई और दूसरा एलएक्सआई (ओ) है. अगस्त में वैगनआर सीएनजी कार खरीदने पर कंपनी की ओर से छूट तो नहीं है, लेकिन आपको 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट और 3,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है. इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपये है. यह 32.52 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है.

Maruti Wagon R | Maruti

मारुति सेलेरियो सीएनजी

मारुति सुजुकी सेलेरियो की भी सीएनजी में दो वेरिएंट वीएक्सआई और वीएक्सआई (ओ) है. अगस्त में मारुति की सेलेरियो सीएनजी कार पर कैश डिस्काउंट नहीं है. लेकिन, आपको 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है. इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5.72 लाख रुपये है. मारुति सुजुकी सेलेरियो 30.47 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है.

Maruti Celerio | Maruti

मारुति एस-प्रेसो सीएनजी

मारुति एस-प्रेसो सीएनजी के चार वेरिएंट में उपलब्ध है. इनमें एलएक्सआई, एलएक्सआई (ओ), वीएक्सआई और वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट शामिल हैं. अगस्त माह में कंपनी 10,000 रुपये का नकद छूट दे रही है. साथ ही 15,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी है. इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.89 लाख रुपये है. यह 31.2 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है.

Maruti S-Presso | Maruti

मारुति ऑल्टो सीएनजी

मारुति सुजुकी ऑल्टो की सीएनजी में कार दो वेरिएंट एलएक्सआई और एलएक्सआई (ओ) है. अगस्त में सीएनजी की ऑल्टो कार खरीदने पर कंपनी 10,000 रुपये की नकद छूट दे रही है. साथ ही 15,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. मारुति सुजुकी ऑल्टो सीएनजी कार 31.59 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है. दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.43 लाख रुपये है.

Maruti Alto | Maruti

हुंडई सैंट्रो सीएनजी

मारुति के अलावा हुंडई की सैंट्रो का भी सीएनजी कार कम कीमत पर बाजार में उपलब्ध है. अगस्त माह में कुल 25,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी की ओर से सैंट्रो के सीएनजी कार पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी है. वहीं, 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी है. दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5.92 लाख रुपये है.

Hyundai Santro | Maruti