कई स्मार्टफोन में 27 सितंबर से काम करना बंद कर देंगे जी-मेल, यू-ट्यूब और गूगल मैप जैसे कई ऐप्स

Prabhat khabar Digital

पुराने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करनेवाले हो जाएं सावधान

एंड्रॉयड स्मार्टफोन के उपयोगकर्ताओं के लिए बड़ी खबर है. अगर आपके पास पुराने एंड्रॉयड स्मार्टफोन है, तो सावधान हो जाइए. स्मार्टफोन पर एंड्रॉयड का पुराना वर्जन इस्तेमाल करते हैं, तो अब उस पर कई मोबाइल ऐप्स काम करना बंद करनेवाले हैं.

सांकेतिक तस्वीर | सोशल मीडिया

एंड्रॉयड जिंजरब्रेड पर काम करना बंद कर देंगे कई ऐप्स

इन मोबाइल ऐप्स में जी-मेल, यू-ट्यूब, गूगल समेत कई जरूरी ऐप्स शामिल हैं, जो काम करना बंद कर देंगे. ये मोबाइल ऐप्स एंड्रॉयड जिंजरब्रेड यानी एंड्रॉयड 2.3.7 या उससे पुराने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर लागू होगा. ऐसे कई ऐप्स 27 सितंबर से काम करना बंद कर देंगे.

सांकेतिक तस्वीर | सोशल मीडिया

वेब के जरिये साइन-इन कर सकते हैं उपयोगकर्ता

हालांकि, ये स्मार्टफोन डब्बा नहीं रहेगा. उपयोगकर्ताओं को जी-मेल, यू-ट्यूब, गूगल के लिए वेब से साइन-इन करना होगा. अगर उपयोगकर्ता जी-मेल गूगल मैप का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो उन्हें एंड्रॉयड का 3.0 या एंड्रॉयड 4.0 में स्मार्टफोन को अपग्रेड करना पड़ेगा.

सांकेतिक तस्वीर | सोशल मीडिया

गूगल नहीं देगा काम करने की अनुमति

मालूम हो कि गूगल अपने प्रोडक्ट को एंड्रॉयड 2.3.7 या उससे कम एंड्रॉयड वर्जन के स्मार्टफोन पर कई सर्विस को काम करने की अनुमति नहीं देगा. अगर उपयोगकर्ता जी-मेल, यू-ट्यृब या गूगल मैप का इस्तेमाल करना चाहेंगे, तो उन्हें यूजरनेम या पासवर्ड में भी परेशानी हो सकती है.

सांकेतिक तस्वीर | सोशल मीडिया

अधिकतर लोगों के पास है एंड्रॉयड का नया वर्जन

हालांकि, गूगल के इस फैसले से बहुत कम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. एंड्रॉयड जिंरब्रेड या उससे कम वर्जन के एंड्रॉयड स्मार्टफोन बहुत कम लोग ही इस्तेमाल करते हैं. अधिकतर लोगों के पास एंड्रॉयड का नया वर्जन ही है.

सांकेतिक तस्वीर | सोशल मीडिया