Mahindra की सबसे सस्ती SUV आयी एक और नये वेरिएंट में, यहां जान लीजिए सभी डीटेल

Prabhat khabar Digital

Mahindra ने जुलाई 2021 में Bolero Neo के तीन वेरिएंट - N4, N8 और N10 लॉन्च किये थे. अब कंपनी ने एक ऑप्शनल N10 (O)वेरिएंट भी लॉन्च किया है. इस वेरिएंट में मल्टी-टेरेन टेक्नोलॉजी दी गई है.

| m&m

N10 (O) वेरिएंट 5 रंगों में उपलब्ध होगी. इसमें रॉकी बेज, मैजेस्टिक सिल्वर, हाइवे रेड, पर्ल व्हाइट और नेपोली ब्लैक शामिल है. कंपनी का दावा है कि इसकी ESS माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और इको मोड से बेहतर माइलेज मिलता है.

| m&m

नयी बोलेरो में 1.5 लीटर का डीजल इंजन लगा है, जो 100bhp पावर और 260Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इस नये वेरिएंट की कीमत 10.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई हैं. यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है.

| m&m

N10 (O) वेरिएंट में मल्टी-टेरेन टेक्नोलॉजी (मैनुअल लॉक डिफरेंशियल) जैसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही, इसमें सभी दूसरे फीचर्स अन्य वेरिएंट्स जैसे ही हैं.

| m&m

Mahindra Bolero Neo N10 (O) वेरिएंट का केबिन प्रीमियम इटैलियन थीम से सजा है. अगली पिछली सीटों के लिए आर्मरेस्ट, हाइट एडजस्टेबल ड्राइविंग सीट, आगे-पीछे पावर विंडो, रिमोट लॉक, कीलेस एंट्री दिये गए हैं. डैशबोर्ड को 7 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेंटर कंसोल में सिल्वर एक्सेंट हाइलाइट मिला है.

| m&m