दिव्यांगों का जीवन होगा आसान, कुछ सेकेंड में व्हीलचेयर बन जाता मोटर चालित वाहन, ट्वीट कर आनंद महिंद्रा बोले...

Prabhat khabar Digital

आईआईटी मद्रास ने नियोमोशन के साथ मिल कर बनाया मोटर चालित व्हीलचेयर

motorized wheelchair | social media

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर साझा किया वीडियो

motorized wheelchair | social media

आईआईटी मद्रास ने किया री-ट्वीट

motorized wheelchair | social media

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

देश के जाने-माने उद्योगपति व महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के सीईओ आनंद महिंद्रा द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया वीडियो काफी तेजी वायरल हो रहा है. वीडियो में है कि एक दिव्यांग कैसे अपनी व्हीलचेयर में हैंडल जोड़ कर बाइक में तब्दील कर देता है.

motorized wheelchair | social media

करीब 2.95 लाख लोग देख चुके हैं वीडियो

सोशल मीडिया में सक्रिय रहनेवाले आनंद महिंद्रा के करीब 1.32 सेकेंड के वीडियो को अब तक करीब 2.95 लोग देख चुके हैं. करीब 22.1 लोगों ने वीडियो को पसंद किया है.

motorized wheelchair | social media

25 किमी प्रतिघंटा स्पीड, एक बार चार्ज होने पर चलेगा 25 किमी

आईआईअी मद्रास के सहयोग से निर्मित व्हीलचेयर 25 किमी प्रति घंटा तक की स्पीड से चल सकता है. एक चार्ज पर होने पर यह 25 किमी तक चल सकता है. यह अधिक सुविधाजनक, सुरक्षित और सस्ता साधन है. इसमें लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.

motorized wheelchair | social media