दिव्यांगों का जीवन होगा आसान, कुछ सेकेंड में व्हीलचेयर बन जाता मोटर चालित वाहन, ट्वीट कर आनंद महिंद्रा बोले...

Prabhat khabar Digital

आईआईटी मद्रास ने नियोमोशन के साथ मिल कर बनाया मोटर चालित व्हीलचेयर

<a href="https://twitter.com/anandmahindra/status/1428918466912923652">दिव्यांग के जीवन को आसान बनाने के लिए आईआईटी मद्रास ने नियोमोशन के साथ मिल कर भारत का पहला स्वदेशी मोटर चालित व्हीलचेयर तैयार किया है. इसका नाम नियोबोल्ट दिया गया है. </a>

motorized wheelchair | IIT Madras

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर साझा किया वीडियो

<a href="https://twitter.com/anandmahindra/status/1428918466912923652">महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर कहा है कि ''यह वास्तव में एक अच्छा और विचारशील नवाचार जैसा दिखता है. वास्तव में विकलांगों के जीवन को गति देने का एक तरीका... यह समर्थन के योग्य है...और मुझे मदद करने में खुशी होगी.</a>

motorized wheelchair | IIT Madras

आईआईटी मद्रास ने किया री-ट्वीट

<a href="https://twitter.com/iitmadras/status/1429736288765157378">इसके बाद आनंद महिंद्रा के ट्वीट पर री-ट्वीट करते हुए आईआईटी मद्रास ने कहा है कि ''आपने जो वीडियो साझा किया है, वह NeoBolt का है, जो भारत का पहला स्वदेशी मोटर चालित व्हीलचेयर वाहन है, जिसे IIT मद्रास और नियो मोशन द्वारा विकसित किया गया है.''</a>

motorized wheelchair | IIT Madras

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

देश के जाने-माने उद्योगपति व महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के सीईओ आनंद महिंद्रा द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया वीडियो काफी तेजी वायरल हो रहा है. वीडियो में है कि एक दिव्यांग कैसे अपनी व्हीलचेयर में हैंडल जोड़ कर बाइक में तब्दील कर देता है.

motorized wheelchair | IIT Madras

करीब 2.95 लाख लोग देख चुके हैं वीडियो

सोशल मीडिया में सक्रिय रहनेवाले आनंद महिंद्रा के करीब 1.32 सेकेंड के वीडियो को अब तक करीब 2.95 लोग देख चुके हैं. करीब 22.1 लोगों ने वीडियो को पसंद किया है.

motorized wheelchair | IIT Madras

25 किमी प्रतिघंटा स्पीड, एक बार चार्ज होने पर चलेगा 25 किमी

आईआईअी मद्रास के सहयोग से निर्मित व्हीलचेयर 25 किमी प्रति घंटा तक की स्पीड से चल सकता है. एक चार्ज पर होने पर यह 25 किमी तक चल सकता है. यह अधिक सुविधाजनक, सुरक्षित और सस्ता साधन है. इसमें लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.

motorized wheelchair | IIT Madras