8GB रैम, 50MP कैमरा सहित इन खूबियों के साथ आया POCO M4 Pro 5G

Prabhat khabar Digital

POCO M4 Pro को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है. यह मिड-रेंज सेगमेंट में कंपनी का लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन है. POCO M4 Pro Redmi Note 11 का रीब्रांड है जो पिछले महीने के अंत में चीन में लॉन्च हुआ था.

| poco

POCO के नये हैंडसेट में एक पंच-होल कैमरा और POCO M3 Pro एक बड़ा रेक्टैंग्युलर रियर कैमरा के साथ आता है, जो हमने POCO M3 Pro पर देखा था. सुरक्षा के लिए डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है.

| poco

चूंकि यह Redmi Note 11 का रीब्रांड है, इसलिए दोनों डिवाइस में हार्डवेयर एक जैसे हैं. POCO फोन 50MP प्राइमरी सेंसर और Android 11 OS के साथ आता है. यह स्मार्टफोन 4GB + 128GB, 6GB + 128GB और 8GB + 128GB ऑप्शंस में आयेगा.

| poco

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन मीडियाटेक के डाइमेंशन 810 चिपसेट और 5000 mAh की बैटरी द्वारा संचालित किया जा सकता है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

| poco