Amazon पर Kisan Store लॉन्च, घर बैठे मंगाएं खेती से जुड़े उपकरण और कीटनाशक, पेमेंट करना भी आसान

Prabhat khabar Digital

किसान स्टोर पर 8000 से अधिक उत्पाद मौजूद

Amazon पर आज किसान स्टोर लॉन्च कर दिया गया. Amazon Kisan Store पर खेती से जुड़े 8000 से अधिक सामान मौजूद हैं. अब किसान अपने घर से ही ऑर्डर कर ऑनलाइन सामान मंगा सकेंगे. यहां किसानों को खेतों के लिए बीज से लेकर अन्य उपकरण, प्लांट प्रोटेक्शन, फॉर्म न्यूट्रीशन, कीटनाशक मंगा सकेंगे.

Amazon Kisan Store | Amazon

केंद्रीय कृषि मंत्री ने लॉन्च इवेंट को किया संबोधित

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लॉन्च इवेंट को संबोधित करते हुए कहा कि Amazon Kisan Store से किसानों और खेती से जुड़े लोगों को फायदा होगा. अब किसान घर से ही ऑर्डर कर खेती से जुड़े सामान मंगा सकेंगे.

Amazon Kisan Store | Amazon

किसानों को मिलेगा होम डिलीवरी का लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एग्रीकल्चर डेवलपमेंट पर हमेशा जोर दिया है. अब दूरदराज मिलनेवाले खेती से जुड़े प्रोडक्ट किसानों के घर तक आसानी से पहुंच सकेंगे. यह ऑनलाइन शॉपिंग की तरह है. इसमें भी होम डिलीवरी का लाभ मिलेगा.

Amazon Kisan Store | Amazon

डेबिट और क्रेडिट कार्ड के अलावा यूपीआई और नेट बैंकिंग से पेमेंट

Amazon ने दावा किया है कि किसान स्टोर पर सामान की कीमत सस्ती होगी. साथ ही किसान स्टोर पर खेती के बीज समेत कई तरह के सामान मौजूद रहेंगे. पेमेंट ऑप्शन भी आसान होगा. नेट बैंकिंग, UPI, Amazon Pay के साथ डेबिट और क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी गयी है.

Amazon Kisan Store | Amazon

पांच भारतीय भाषाओं में उत्पाद की जानकारी देगा किसान स्टोर

Amazon Kisan Store पांच भारतीय भाषाओं हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम में किसानों को उत्पाद की जानकारी देगा. इससे देशभर के करीब 50,000 से ज्यादा किसान Amazon Easy Store पर जाकर खेती से जुड़े सामान खरीद सकेंगे.

Amazon Kisan Store | Amazon