Kia Sonet का नया 7-सीटर अवतार देखा आपने? दमदार फीचर्स वाली SUV की कीमत है बस इतनी

Prabhat khabar Digital

KIA दक्षिण कोरिया की कंपनी है और कुछ महीने पहले भारत में कदम रखा है. KIA ने अपनी पहली कार Seltos को भारतीय मार्केट में उतारा था और जल्द ही अपनी पहचान बना ली. Seltos की सफलता के बाद KIA ने अपने कॉम्पैक्ट SUV Sonet को बाजार में उतरा और अब उसी कार का 7 सीटर वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी में लग गयी है. फिलहाल यह कार इंडोनेशिया में लाॅन्च की गई है.

| kia motors

KIA Sonet 5 सीटर और KIA Sonet 7 सीटर में ज्यादा अंतर नहीं है. इसकी आखिरी रो यानी पंक्ति बस अतिरिक्त 2 सीटों को जोड़ा गया है. कंपनी ने इंडोनेशियाई बाजार में किया सोनेट के 7-सीटर वर्जन को Premiere 7 नाम दिया है.

| kia motors

KIA Sonet 7 सीटर में 1.5 लीटर स्मार्टस्ट्रीम CVVT इंजन दिया जाता है, जो 115bhp पावर और 144nm टाॅर्क जेनेरेट करता है. इस इंजन में आपको इंटेलिजेंट VT ट्रांसमिशन और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाता है.

| kia motors

इंडोनेशियाई मार्केट में KIA Sonet के टॉप मॉडल का नाम Premiere 7 रखा गया है. इस वेरिएंट में आपको 10.25 इंच LCD इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऐपल कारप्ले और एंड्राॅयड ऑटो सपोर्ट, वॉइस रिकग्निशन, मल्टिप्ल ब्लूटूथ कनेक्शन, USB और AUX कनेक्टिवटी जैसे फीचर्स दिये गए हैं.

| kia motors

सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस कार में 6 एयरबैग्स, ABS, EBD, ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, रियर कैमरा, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रिमोट इंजन स्टार्ट, डायनामिक पार्किंग गाइड, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिये गए हैं.

| kia motors

इंडोनेशिया में इसकी कीमत 199,500,000 इंडोनेशियाई रुपया रखी गयी है. भारतीय मुद्रा के हिसाब से देखा जाए, तो इसकी कीमत 10.21 लाख रुपये होगी और इसे बहुत जल्द ही मार्केट में उतारा जा सकता है. यह कार आपको क्लीयर व्हाइट, इंटिलिजेंस ब्लू, इंटेंस रेड, स्टील सिल्वर, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और बीज गोल्ड ऑप्शन मिलेंगे.

| kia motors