Jio ला रहा दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन, मिलेंगे ये फीचर्स

Prabhat khabar Digital

अगर आप भी सस्ता टिकाऊ 4G स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. JioPhone Nextकी बिक्री भारत में 10सितंबर से शुरू की जानी है.इस फोन में यूजर्स के पैसे कम खर्च होंगे और फीचर्स दमदार मिलेंगे.

jio phone | social media

सूत्रों के अनुसार इस फोन की कीमत भारत में 3,499 रुपये रखी जाएगी.बता दें कि यह फोन भारत का बल्कि पूरी दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन होगा.

Jio Phone Next | social media

एक रिपोर्ट के अनुसार jioPhone Next को भारत में Basic और Advance वाले दो मॉडल में लॉन्च किया जाएगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि इनकी कीमतें 5,000 और 7,000 रुपये के आसपास रखी जा सकती हैं. EMI के जरिए क्रमश: 500 रुपये और 700 रुपये में शुरू में खरीदा भी जा सकेगा.

Jio Phone Next | social media

4G स्मार्टफोन में 5.5-इंच HD डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही इसमें Qualcomm QM215 प्रोसेसर होगा. यह फोन एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर चलेगा

jio great deal | social media

रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन के कैमरे की बात करे तो इसमें 3MP प्राइमरी कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा मिलेगा. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v4.2 और GPS मौजूद हो सकता है.

Jio Phone Next | social media

इस फोन में 4G कनेक्टिविटी, गूगल असिस्टेंट, टेक्स्ट-टू-स्पीच क्षमताएं, भाषा अनुवाद, एआर फिल्टर वाला एक स्मार्ट कैमरा और बहुत कुछ शामिल होंगे.

Jio Upcoming Phone | social media