ALERT! आज से लाखों आईफोन, स्मार्ट टीवी पर नहीं चलेगा इंटरनेट, चेक करें अपने डिवाइस का स्टेटस

Prabhat khabar Digital

30 सितंबर, यानी आज से कुछ इंटरनेट यूजर्स वर्ल्ड वाइड वेब का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 30 सितंबर 2021 को कई डिवाइसेज में IdentTrust DST Root CA X3 सर्टिफिकेट एक्सपायर हो जाएगा. और इसका असर दुनियाभर के इंटरनेट यूजर्स के एक बड़े तबके पर पड़ेगा.

internet access block | fb

लाखों की संख्या में पुराने डिवाइस जैसे पुराने Mac, iPhone, PlayStation 3 और Nintendo 3DS गेमिंग कंसोल, कई स्मार्ट टीवी, सेट-टॉप बॉक्स और अन्य स्मार्ट डिवाइस, और यहां तक ​​कि कुछ PlayStation 4s के भी इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं मिलने की आशंका है.

macbook user | fb

Let’s Encrypt एक नॉन प्रॉफिटेबल आर्गेनाइजेशन है, जो इंटरनेट और मोबाइल, लैपटॉप, पीसी जैसे आपके गैजेट्स के बीच कनेक्शन एन्क्रिप्ट करने के लिए सर्टिफिकेट इश्यू करता है. यह सर्टिफिकेशन इस बात को सुनिश्चित करता है कि आपका डेटा इंटरनेट पर सुरक्षित है और हैकर्स को चोरी करने या उनका गलत इस्तेमाल करने से भी रोकता है.

lets encrypt | fb

जब भी आप किसी ऐसी वेबसाइट पर जाते हैं, जो https से शुरू होती है, तो इसका मतलब है कि वेबसाइट सुरक्षित है. अब चूंकि लेट्स एनक्रिप्ट ने 30 सितंबर से पुराने सर्टिफिकेट का इस्तेमाल बंद करने की घोषणा की है. आइए जानते हैं कि इससे कितना प्रभावित हाेंगे आप.

security alert | fb

टेक क्रंच की एक रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादातर कंप्यूटर, टैबलेट और स्मार्टफोन प्रभावित होंगे, जो अपटूडेट नहीं हैं. नये और अपडेटेड डिवाइस इससे प्रभावित नहीं होंगे. रिपोर्ट में कहा गया है, macOS 2016 और विंडोज एक्सपी (सर्विस पैक 3 के साथ) के पुराने वर्जन को चलानेवाले यूजर्स को मुश्किल हो सकती है.

cyber security | fb

कितना प्रभावित होंगे आप? सबसे पहले तो यह बता दें कि ज्यादातर इंटरनेट यूजर्स के लिए सर्टिफिकेट एक्सपायर से कुछ नहीं होगा, लेकिन कुछ यूजर्स प्रभावित होंगे. कंप्यूटर और ब्राउजर जो नये वर्जन पर अपडेट नहीं हैं, वे 30 सितंबर यानी कल से इंटरनेट का उपयोग नहीं कर पाएंगे.

cyber safety | fb

क्या करें? सर्टिफिकेट एक्सपायर होने के बाद 7.1.1 से पुराने वर्जन पर चलनेवाले सभी Android डिवाइस पर इंटरनेट नहीं चलेगा. iPhones के लिए iOS 10 से पुराने वर्जन पर चलने वाले डिवाइस प्रभावित होंगे. अगर आप प्रभावित नहीं होना चाहते तो तुरंत अपने डिवाइस की जांच करें और पुराने वर्जन पर आपका डिवाइस चल रहा है, तो तुरंत अपडेट करें.

android devices | fb