International Youth Day: आज के युवा किन चीजों के हैं दीवाने? आप भी जानें

Prabhat khabar Digital

युवाओं की आवाज और उनकी उपलब्धियों को देश-दुनिया तक पहुंचाने के लिए हर साल 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा युवाओं वाला देश है. हमारे देश की लगभग 35% आबादी 15-24 की उम्र की है.

| fb

देश कोई भी हो, वहां का युवा ही उस देश और वहां के सामाजिक मूल्यों का प्रतीक होता है, जो ऊर्जा और महत्वाकांक्षाओं से लबरेज होता है, जो समाज और देशहित में इंद्रधनुषी सपने बुनता है, और उसे साकार करने के लिए अपना सब कुछ अर्पित कर देता है.

| fb

आज के युवाओं की पसंद की बात करें, तो वे गैजेट्स और टेक्नोलॉजी से खास तौर पर कनेक्टेड फील करते हैं. यह उनकी रोजमर्रा की आदतों में शुमार है. हमारे देश के युवा स्मार्टफोन से लेकर स्मार्टवॉच के अलावा जिन चीजों के लिए क्रेजी हैं, आइए जानें-

| fb

Smartphone आपको लोगों के साथ देश-दुनिया से भी जोड़े रखता है. यह कैमरा और मनोरंजन से जुड़ी जरूरतें तो पूरी करता ही है, इसके कुछ फीचर्स आपके स्वास्थ्य का ख्याल रखने में भी मदद करते हैं. आज बाजार में Apple, Samsung, Xiaomi, Oppo, Vivo, Realme के हैंडसेट्स खासे पॉपुलर हैं.

| fb

Smartwatch आज के हेल्थ-फिटनेस कॉन्शस यूथ के बीच ट्रेंड में है. इन दिनों ज्यादा फीचर्स और वॉइस कॉलिंग वाले स्मार्टवॉच डिमांड में हैं. इनमें कॉल करने की भी सुविधा होती है. फुल टच स्क्रीन के साथ इनमें मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड होते हैं. Apple, Samsung, Realme के स्मार्टवॉच पॉपुलर हैं.

| fb

TWS यानी ट्रू वायरलेस इयरबड्स का चलन इन दिनों काफी बढ़ गया है. यही वजह है कि अब ज्यादातर टेक कंपनियां बाजार में ब्लूटूथ वाले किफायती इयरबड्स उतार रही हैं. अब Boat, Boult, Mi, Realme जैसी कंपनियाें के भी किफायती इयरबड्स मौजूद हैं. इनमें बेहतर साउंड क्वालिटी, लंबा बैटरी बैकअप मिलता है.

| fb

E-Cycle यानी इलेक्ट्रिक साइकिल महंगे पेट्रोल-डीजल का हेल्दी ऑप्शन है. यह आपके पैसे बचाने के साथ आपको फिट रखने में भी मदद करती है. यह आज के फिटनेस फ्रीक यूथ की पहली पसंद है. रीचार्जेबल बैटरी और पेडल चालित यह सवारी 50 किमी तक का बैकअप देती है. Hero, Garuda जैसे ब्रांड्स इसमें पाॅपुलर हैं.

| fb

Electric Vehicle आज महंगे पेट्रोल का आसान समाधान बन चुके हैं. हमारे देश में रीचार्जेबल बैटरी वाले स्कूटर से लेकर बाइक और कार तक अब पॉपुलर हो रहे हैं. सरकार कई छूट के साथ इसे प्रोमोट कर रही है. Tata, Hyundai, TVS, Bajaj जैसी कंपनियां ज्यादा पावर और लंबा बैकअप वाली गाड़ियां उतार चुकी हैं.

| fb