अगर बार-बार भूल जाते हैं Google Pay का UPI PIN, तो ऐसे करें दोबारा सेट

Prabhat khabar Digital

आजकर के दौर में हर कोई अब डिजिटल पेमेंट का ही इस्तेमाल करता है. इसमें Google Pay का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. कई बार यूजर्स UPI PIN भूल जाते हैं. ऐसे में घबराने की बात नहीं है, इन स्टेप्स को अपनाकर आप दोबारा पिन सेट कर सकते हैं.

Google pay UPI PIN | file

Google Pay में UPI PIN बदलने के लिए सबसे पहले App को ओपन करें. बाद में गूगल पे में पिन चेंज करने के लिए टॉप-राइट कॉर्नर में अपनी फोटो पर क्लिक करें.

google pay app | file

इसमें आपको अपने बैंक अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा, ऐसे में आप जिस अकाउंट का पासवर्ड भूल गए है, उसपर टैप करे. अब Forgot UPI PIN पर क्लिक करें.

google pay payable | file

Forgot UPI PIN के बाद कार्ड की डेबिट की expiry डेट के साथ आखिरी के छह डिजिट एंटर करें. आप यहां नई यूपीआई पिन क्रिएट करें.

Google Pay set upi pin | file

इसके बाद आपको जिस नंबर से बैंक अकाउंट जुड़ा है, उसपर एक OTP आएगे. जिसको कॉपी करके एंटर करने के बाद आपकी नई यूपीआई पिन जनरेट हो जाएगी.

google pay otp | file

Google Pay पर बैलेंस चेक करने के लिए व्यू अकाउंट बैलेंस का ऑप्शन पर क्लिक करें, अपना नया पिन डाले, जिसके बाद आपको बैंक बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी.

Google Pay Account Details | file