Hyundai i20 N Line: 58 कनेक्टेड फीचर्स, स्पोर्टी लुक के साथ आयी नयी हैचबैक, देखें झलक

Prabhat khabar Digital

Hyundai ने भारत में नयी i20 N Line को पेश कर दिया है. कंपनी इसे सितंबर में लॉन्च करेगी. कंपनी आने वाले समय में कई एन लाइन मॉडल को उतारेगी, उनमें से यह पहला है.

| hyundai

Hyundai i20 N Line देखने में बेहद स्पोर्टी और स्टाइलिश है. 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर आप इसे बुक कर सकते हैं. Hyundai i20 N Line का मुकाबला भारत में Tata Altroz i-Turbo से होगा.

| hyundai

Hyundai की इस लेटेस्ट प्रीमियम हैचबैक में 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी जो, 118 बीएचपी की पावर और 172 एनएम पीक टॉर्क देता है.

| hyundai

i20 N लाइन का 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स इंजन 20.25 और 6-स्पीड iMT ट्रांसमिशन 20 किमी/लीटर का माइलेज देता है. i20 N लाइन 9.9 सेकेंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है.

| hyundai

सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इस कार में 6 एयरबैग, ऑल डिस्क ब्रेक, ईएसपी, हिल असिस्ट टीपीएमएस और व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट सिस्टम लगाया गया है. इस कार में 58 कनेक्टेड फीचर्स दिये गए हैं.

Hyundai i20 N Line price specs launch date | hyundai

Hyundai i20 N Line प्रीमियम हैचबैक कार में रेड एम्बिएंट लाइटिंग, बोस के स्पीकर्स, स्पोर्ट पेडल, 3 स्पोक लेदर व्हील, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग समेत कई फीचर्स दिये गए हैं.

| hyundai