Hyundai Creta के 7 सीटर वर्जन Alcazar का सस्ता वेरिएंट आया, जानें डीटेल

Prabhat khabar Digital

Hyundai ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर कार Alcazar का नया और सस्ता वेरिएंट उतारा है. कंपनी ने भारतीय बाजार में ह्युंडई अल्कजार प्लेटिनम (O) 7 सीटर वेरिएंट लॉन्च किया है.

| hyundai

Hyundai Alcazar Platinum (O) 7 सीटर वेरिएंट की कीमत कार 6 सीटर वेरिएंट से 15,000 रुपये तक सस्ती है. इसे 19.6 लाख के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है.

| hyundai

Hyundai Alcazar SUV कार भारत में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में आयी है, जिसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है. नयी अल्कजार स्पोर्टी लुक, अपमार्केट कैबिन के साथ कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है.

| hyundai

Alcazar का 2.0 लीटर MPi पेट्रोल इंजन 159 PS की मैक्सिमम पावर और 191 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 1.5 लीटर CRDi डीजल इंजन 115 PS की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

| hyundai

Hyundai Alcazar का भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में MG Hector Plus, Tata Safari और Mahindra XUV700 से कड़ा मुकाबला होगा. कंपनी ने इसे अपनी पॉपुलर कार Hyundai Creta के 7 सीटर वर्जन के रूप में लॉन्च किया है.

| hyundai