WhatsApp पर ऑनलाइन दिखे बिना चैटिंग करने की ये है Trick

Prabhat khabar Digital

WhatsApp पर अगर आप देर रात तक चैटिंग करते हैं और चाहते हैं कि आपके कॉन्टैक्ट्स में लोग यह बात नहीं जान पाएं कि आप कब तक ऑनलाइन थे, तो एक काम की तरकीब बताते हैं.

whatsapp users | fb

व्हाट्सऐप पर एक खास फीचर मौजूद है, जिसे यूज कर आप व्हाट्सऐप पर चैटिंग करते हुए भी ऑनलाइन नहीं दिखेंगे, यानी how to chat without showing online in whatsapp.

whatsapp tips | fb

पहला तरीका है- स्मार्टफोन की नोटिफिकेशन विंडो का इस्तेमाल. व्हाट्सऐप मैसेज का नोटिफिकेशन आपके फोन पर आता है. मैसेज के नीचे Reply का ऑप्शन होता है.

whatsapp tricks | fb

आप यहां बिना व्हाट्सऐप ओपन किये मैसेज का जवाब दे सकते हैं. इससे आपके Last Seen स्टेटस में कोई बदलाव नहीं होगा. दूसरे लोग नहीं जान पाएंगे कि आप ऑनलाइन हैं या नहीं.

whatsapp last seen | fb

दूसरा तरीका है- अपने स्मार्टफोन का मोबाइल डेटा और वाईफाई कनेक्शन बंद कर दें. अब व्हाट्सऐप ओपन कर मैसेज का रिप्लाई टाइप कर भेज दें. अब फोन का इंटरनेट चालू कर दें. आपका मैसेज चला जाएगा और आप ऑनलाइन भी नहीं दिखेंगे.

whatsapp tips & tricks | fb