हैकरों ने की इतिहास की सबसे बड़ी चोरी, करीब 4465 करोड़ रुपये चुराये, वापस किये करीब 350 करोड़ रुपये

Prabhat khabar Digital

600 मिलियन डॉलर यानी 4465 करोड़ रुपये की चोरी

बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसीज के दुनियाभर में क्रेज बढ़ रहे हैं. वहीं, हैकरों की नजर भी इस पर पड़ चुकी है. हैकर्स ने 600 मिलियन डॉलर यानी करीब 4465 करोड़ रुपये की क्रिप्टोकरेंसीज चुरा ली. यह अब तक की सबसे बड़ी चोरी मानी जा रही है.

सांकेतिक तस्वीर | Bitcoin

हैकरों ने अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिये क्रिप्टोकरेंसी

क्रिप्टोकरेंसी की ट्रांसफरिंग करनेवाली कंपनी पॉली नेटवर्क ने सिक्योरिटी में हैकरों द्वारा सेंध लगाये जाने की सूचना दी है. कंपनी ने बताया है कि हैकरों ने पॉली नेटवर्क पर हमला कर बड़ी चोरी को अंजाम देते हुए अपने अकाउंट में क्रिप्टोकरेंसी ट्रांसफर कर लिया.

Cryptocurrency | Bitcoin

इतिहास की सबसे बड़ी चोरी

कंपनी ने हैकरों के ऑनलाइन एड्रेस साझा करते हुए हैकिंग से प्रभावित ब्लॉकचेन और क्रिप्टो एक्सचेंज को हैकरों के एड्रेस से आ रहे टोकन्स को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की है. पॉली नेटवर्क ने हैकरों से कहा कि 'जो अमाउंट हैक किया है, वह इतिहास का सबसे बड़ा अमाउंट है.

पॉली नेटवर्क ने हैकरों को लिखा पत्र | Bitcoin

कंपनी ने हैकरों को दी पुलिस कार्रवाई की धमकी 

साथ ही कंपनी ने कहा है कि आपके द्वारा चुराये गये पैसे क्रिप्टो कम्युनिटी के हजारों सदस्यों के हैं. कंपनी ने हैकरों को पुलिसिया कार्रवाई की भी धमकी दी है. साथ ही कहा है कि मिलकर समस्या का कोई हल निकाला जा सकता है.

पॉली नेटवर्क | Bitcoin

करीब 350 करोड़ रुपये हैकरों ने लौटाये

हालांकि, पॉली नेटवर्क ने कहा है कि हैकरों ने पॉली नेटवर्क टीम को धन वापस भेजना शुरू कर दिया है. परियोजना के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट का कहना है कि अब तक 4.7 मिलियन डॉलर मिल चुके हैं. ये पैसे तीन अकाउंट में भेजे गये हैं.

Cryptocurrency Bitcoin | Bitcoin