Prabhat khabar Digital
टाइम मैगजीन ने इस बार के संस्करण में अपना कवर पेज फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग पर रखा है. अपनी कवर स्टोरी में टाइम मैगजीन ने दावा किया है कि फेसबुक बच्चों को नुकसान पहुंचा रहा है.
टाइम मैगजीन में यह भी दावा किया गया है कि फेसबुक का ध्यान यूजर्स की सुरक्षा की जगह मुनाफा कमाने में ज्यादा है. मैगजीन के कवर फोटो में फेसबुक ऐप डिलीट करने का आइकन भी दिखा है.
बता दें कि फेसबुक में सीनियर पोस्ट पर काम कर चुकीं व्हिसलब्लोअर फ्रांसिस हाउगन ने इसी सप्ताह इस बात का खुलासा किया कि सोशल नेटवर्किंग कंपनी यूजर्स की सुरक्षा की अनदेखी कर मुनाफे को तरजीह देती है.
उन्होंने यह भी कहा कि फेसबुक प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल लोग हिंसा फैलाने की प्लानिंग बनाने में कर रहे हैं. इसे रोकने के लिए भी कंपनी ने बेहद कम कदम उठाये हैं. फ्रांसेस हाउगन फेसबुक के बारे में बड़े-बड़े खुलासे लगातार कर रही हैं.
टाइम मैगजीन की वेबसाइट पर आयी कवर स्टोरी में फेसबुक की सिविक इंटीग्रिटी टीम के बारे में डीटेल स्टोरी है. इसमें बताया गया है कि इस सोशल साइट के फैसलों से ऐसे लोग कैसे अलग-थलग पड़ गए, जो गलत सूचनाओं और नफरत के खिलाफ आवाज उठाते थे. फेसबुक ने दिसंबर 2020 में यह टीम भंग कर दी.