Toyota Innova के टक्कर की इलेक्ट्रिक SUV, 2 घंटे में फुल चार्ज होकर चलेगी 1200 किमी

Prabhat khabar Digital

Electric Car, Triton EV, Model H SUV: देश में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड में तेजी ला दी है. चाहे वह दोपहिया या तीन पहिया या चार पहिया वाहन. लोग अपनी जरूरत और सामर्थ्य के अनुसार इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने की तैयारी करने लगे हैं.

| tritonev

यूएस-आधारित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी ट्राइटन ने हाल ही में हैदराबाद में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Triton Model H को शोकेस किया. इस इलेक्ट्रिक कार को सिंगल चार्ज पर 1200 किमी तक चलाया जा सकता है.

| tritonev

Triton Model H में बड़े फ्रंट ग्रिल हैं और यह देखने में भी बड़ी है. इसकी लंबाई 5690 mm, ऊंचाई 2057 mm और चौड़ाई 1,880 mm है. इसका व्हीलबेस लगभग 3,302 mm है. यह 8-सीटर एसयूवी है. इसमें 5,663 लीटर का स्टोरेज स्पेस भी मिलता है.

| tritonev

कंपनी का दावा है कि इस SUV काे दो घंटे में हाइपरचार्जर के जरिये फुल चार्ज किया जा सकता है. यह कार 0-100 kmph की रफ्तार मात्र 2.9 सेकेंड में पकड़ सकती है. फुल चार्ज होकर यह लगभग 1200 किमी की रेंज देगी. इस SUV को 7 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा.

| tritonev

Triton को भारत से लगभग 18,000 करोड़ रुपये के खरीद के ऑर्डर मिल चुके हैं. कंपनी जल्द ही तेलंगाना के जाहिराबाद इलाके में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोलने पर विचार कर रही है. कंपनी अगले कुछ महीनों में भारत में लगभग 226 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट प्लान कर रही है.

| tritonev