सिंगल चार्ज में 160 किलोमीटर दौड़ेगा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें खूबियाें की झलक

Prabhat khabar Digital

eBikeGo Rugged Electric Scooter Price Driving Range: eBikeGo ने भारतीय बाजार में दो वर्जन G1 और G1+ में Rugged इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किये हैं. G1 की कीमत 79,999 रुपये और G1+ की 89,999 रुपये है.

| ebikego

दोनों ई-स्कूटर्स की कीमतों में FAME II सब्सिडी शामिल है. राज्य-स्तरीय सब्सिडी को लागू करने के बाद कीमतों में और गिरावट आ सकती. तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में ये स्कूटर अपने प्रदर्शन और रेंज के दम पर कमाल कर सकता है.

| ebikego

इस स्कूटर में 14 इंच की व्हील दी गई है. इसमें 3kW (4bhp) का इलेक्ट्रिक मोटर और 1.9 kWh की 2 बैटरी लगी है. इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 4 घंटे लगते हैं और एक बार फुल चार्ज होने पर यह 160 किलोमीटर तक चल सकती है. टॉप स्पीड 70kmph है.

| ebikego

आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक वाले Rugged ई-स्कूटर को खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये 499 रुपये की रिफंडेबल राशि देकर बुक कर सकते हैं. कंपनी को जल्द ही 1 लाख गाड़ियों की प्रोडक्शन क्षमता तक पहुंचने की उम्मीद है.

| ebikego

Rugged इलेक्ट्रिक स्कूटर में 30 लीटर की स्टोरेज क्षमता, एंटी-थेफ्ट फीचर, रिमोट लॉक, ऐप सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि 4G, BLE, CAN बस, GPS/IRNSS, 42 इनपुट/आउटपुट, सीरियल पोर्ट, मॉड्यूलर सेंसर सूट के साथ, यह सबसे एडवांस 2W IoT सिस्टम है.

| ebikego

भारत में डिजाइन और निर्मित, ebikeGo का दावा है कि Rugged इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने नाम की तरह, देश में सड़क की चुनौतीपूर्ण स्थितियों से निपटने के लिए काफी मुफीद है. कंपनी अपने दावे का समर्थन करने के लिए चेसिस पर सात साल की वारंटी भी दे रही है.

| ebikego