Dream11 : क्या है फैंटेसी क्रिकेट? ऐसे खेलेंगे तो बढ़ जाएगा जीतने का चांस

Prabhat khabar Digital

Dream11 kya hai, How to play and win cash prizes, IPL 2021 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 14) के दूसरे चरण का आगाज हो चुका है. इस सीजन के बचे हुए सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाएंगे.

Dream11 kya hai | dream11

IPL के दौरान हम कई बार ड्रीम 11 का विज्ञापन देखते हैं. आइए जानते हैं कि ड्रीम 11 क्या है, कैसे खेलें और क्या है पूरा तरीका. साथ ही हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ड्रीम 11 पर एक अच्छी टीम बना सकते हैं.

Dream11 how to play | dream11

आईपीएल भारत में काफी लोकप्रिय है और इसमें दुनियाभर से खिलाड़ी आकर भाग लेते हैं और उनसे एक टीम बनाई जाती है. ऐसे में एक टीम में भारत सहित दुनियाभर के कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल होते हैं. इससे क्रिकेट का रोमांच बहुत ज्यादा बढ़ जाता है.

Dream11 users | dream11

Dream11 फैंटेसी क्रिकेट क्या है? इसमें यूजर्स को क्रिकेट से जुड़ी अपनी जानकारी का इस्तेमाल कर एक टीम बनानी होती है. इसमें आप दोनों टीमों से बेस्ट प्लेयर्स चुनते हैं, जो मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हैं. आपके प्लेयर्स अच्छा परफॉर्म नहीं करते, तो आप कंटेस्ट हार जाएंगे.

How to play Dream11 | dream11

Dream 11 गेम कैसे स्टार्ट करें? कोई भी अपकमिंग मैच चुनें और क्रिएट टीम पर क्लिक करें. अब अपनी समझ से टीम का चुनाव करें, जिसमें आपको 11 खिलाड़ियों को चुनना होगा. इसके बाद आपको कंटेस्ट में शामिल होना है, जिसे आप अपनी मर्जी से चुन सकते हैं.

Dream11 game how to start | dream11

Dream11 खेलने के टिप्स : चुनिंदा मैच खेलें - ड्रीम 11 पर मैच खेलने के दौरान हर एक मैच पर दांव न लगाएं, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. कई बार शुरुआती तौर पर लोग ऐसी गलती कर देते हैं.

Dream11 Team | dream11

टीम बनाने से पहले रिसर्च करें - अपनी टीम बनाने से पहले अच्छी तरह से रिसर्च करें. इसके लिए आप प्लेयर्स की हालिया परफॉर्मेंस ध्यान में रखें. पिच कैसी है, उस पर भी ध्यान दें. टीम से जुड़ी जानकारी लें. यह सब आपको फैसले लेने और जीतने में मदद करेगा.

Dream 11 team predict | dream11

ऑलराउंडर टीम बनाएं - बैटिंग और बॉलिंग, दोनों में अच्छा प्वॉइंट्स पाने के लिए आप एक ऑलराउंडर टीम भी बना सकते हैं. कैप्टन और वाइस कैप्टन भी समझदारी से चुनें. कैप्टन आपकी टीम का स्कोर 2 गुना और वाइस कैप्टन 1.5 गुणा तक बढ़ा सकता है.

Dream11 Tips & Tricks | dream11

युवाओं के बीच फैंटेसी क्रिकेट लोकप्रिय है. लेकिन prabhatkhabar.com किसी भी तरह से इसे प्रोमोट नहीं करता. हमारी सलाह है कि आप इसे केवल मनोरंजन के लिए और पूरी समझदारी से खेलें. यह ध्यान रखें कि आपको इसकी आदत न पड़ जाए.

Dream11 Winning Tips & Tricks | dream11